Bhopal News : भोपाल के बरखेडी इलाके में एक महिला ने शादी के 6 महीने बाद फांसी लगकर सुसाइड कर लिया। मृतका और उसके पति मूल रूप से रायसेन जिले के बरेली निवासी थे। 

Madhya Pradesh News : राजधानी भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां के जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के सुसाइड करने के पीछे की वजह का पता फिलाहाल नहीं चला है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

नौकरी के लिए बरेली से आया था भोपाल

मामले की जानकारी देते हुए जहांगीराबाद टीआई सीबी राठौर ने बताया कि मृतका मूल रूप से बरेली जिला रायसेन निवासी थी। उसकी शादी इसी साल फरवरी में बरेली के ही रहने वाले दीपक विश्वकर्मा के साथ हुई थी। दीपक काम की तलाश में भोपाल आय था और वो पत्नी के साथ बरखेड़ी में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। लेकिन उसे क्या पता था कि जहां वह जिंदगी बनाने के लिए जा रहा है, वहीं उसकी जिंदगी भर साथ देने वाली हमसफर साथ छोड़ जाएगी।

आखिर किस वजह से लक्षमी ने चुनी मौत?

वहीं इस पूरे मामले में युवती के पिता हल्के विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें अपने दामाद दीपक और उसके परिवारवालों से कोई शिकायत नहीं है। उन पर बेटी को लेकर किसी तरह का कोई संदेह नहीं। वह बहुत अच्छे लोग हैं, हमारी बेटी उनकी तारीफ करती थी। अगर उसे कोई परेशानी होती तो वो हमें बताती या सुसाइड नोट तो लिखती।

पति ने लगाए भोपाल की अस्पताल पर गंभीर आरोप

इसी बीच महिला के पति ने एक गंभीर आरोप लगाया है। दीपक का कहना है कि पत्नी को जब अस्पताल लेकर गए थे तो उसके गले में मंगलसूत्र था। लेकिन बुधवार दोपहर जब बॉडी परिजनों को सौंपी गई तो उसके गले में पहना सोने का मंगलसूत्र नहीं था। पुलिस ने परिवार की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि आखिर युवती के गले का मंगलसूत्र कहां गया।

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।