सार

इंदौर के भाजपा नेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली है। जिसमें कहा गया कि फोन उठा ले नहीं तो अच्छा नहीं होगा। इसके बाद से भाजपा नेता टेंशन में है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इंदौर. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक कैलाश विजयवर्गीय के करीबी भाजपा नेता अमरदीप सिंह औलख को मंगलवार शाम को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से बड़ी धमकी मिली है।

लोकसभा चुनाव के लिए काम कर रहे नेता

भाजपा नेता अमरदीप सिंह पिछले सात माह से इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 में विस्तारक के रूप में काम कर रहे हैं। वे एक बड़े टाईल्स कारोबारी है। उन्हें मंगलवार शाम को भोपाल से इंदौर लौटने के दौरान धमकी मिली है। अमरदीप सिंह को लोकसभा चुनाव उज्जैन के लिए विस्तारक बनाया गया है।

फोन उठा ले तो अच्छा होगा

भाजपा नेता जब इंदौर आ रहे थे, तभी उनके वाट्सएप पर एक मैसेज आया था। जिसमें कहा गया कि मैं लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं फोन उठा ले नहीं तो अच्छा नहीं होगा। क्योंकि तु हमारे बारे में तो जानता ही है।

पहले भी दो बार आए विदेश से कॉल

टाईल्स कारोबारी अमरदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पास पहले भी दो बार विदेशी नंबरों से फोन आया था। इस बार अमरदीप ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। क्राइम ब्रांच ने फोन नंबर के आधार पर आरोपी की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य ने उड़ाया भगवान राम का मजाक, कहा- लाशों की प्राण प्रतिष्ठा कर दो, ताकि....Watch Video

​दिल्ली जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई

आपको बतादें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल दिल्ली की ​तिहाड़ जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें: कोटा में कोचिंग कर डॉक्टर बनने आए स्टूडेंट ने किया सुसाइड, होस्टल में लगाई फांसी