सार
एमपी के बुरहानपुर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक ही फंदे पर दो युवकों के शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है। दोनो ही जिगरी दोस्त थे। इनके जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुए है जिनमें आत्महत्या की वजह भी लिखी हुई है। पुलिस ने शुरू की जांच।
बुरहानपुर (burhanpur news). मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक पेड़ पर एक ही फंदे से दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। दो दोस्तों ने एक ही रस्सी से फंदा बना कर सुसाइड कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। घटना शहर के आदिवासी इलाके धुलकोट की है। निंबोला पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुए है जिसमें आत्महत्या के कारण लिखे है। मृतको की पहचान सुरेंद्र मंडलोई और संजय कुमार के रूप में हुई है।
जिंदगी से हो गया हूं परेशान
धूलीकोट के रहने वाले दो दोस्त जो साथ में मिलकर दुकान चलाते थे। उन्हीं दोनों का एक ही फंदे में लटका हुआ शव बरामद हुआ है। पुलिस छानबीन में दोनों के जेब से सुसाइड नोट भी मिले है। जिसमें एक युवक सुरेंद्र मंडलोई अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मम्मी पापा मैं अपनी जिंदगी से परेशान हो गया हूं। उसने आगे लिखा कि वह यह कदम अपने आप उठा रहा हूं। युवक ने अपने नोट में लिखा है कि मेरे इस काम के लिए मेरे परिवार के सदस्यों के परेशान नहीं किया जाए।
गर्लफ्रेंड की कहीं और तय हुई शादी, टूट गया दिल
वहीं दूसरे दोस्त संजय के जेब से भी मिले सुसाइड नोट में भी अपनी जान देने का कारण लिखा था। उसने लिखा कि मैं जिस लड़की से शादी करना चाहता हूं उसकी वेडिंग कहीं और हो रही है। इसलिए अब मेरे जीने का कोई मतलब नहीं है। तो वह यह आत्महत्या जैसा कदम उठा रहा हूं। घटना का परिवार को पता चलने के बाद भी अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए है।
मामले की जांच कर रही निंबोला पुलिस थाने के टीआई हंस कुमार झिंझोरे और धूलकोट चौकी के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया की घटनास्थल के हालात देखकर मामला सुसाइड का ही लग रहा है। हालाकि युवक के सोशल मीडिया स्टेटस से कुछ शंका हो रही है तो उस एंगल पर भी जांच हो रही है। वहीं क्षेत्र में इस तरह का पहला मामला सामने आया है जहां दो दोस्तों ने एक साथ मौत को गले लगाया हो।
इसे भी पढ़े- MP में ट्रेन के आगे कूद मां-बेटी और पति ने किया सुसाइड, चोरी का इल्जाम और पुलिस के टॉर्चर के खौफ में खत्म हुआ परिवार