Photos: सीएम डॉ.मोहन यादव ने किया हमीदिया अस्पताल का औचक निरीक्षण
- FB
- TW
- Linkdin
औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने हमीदिया शासकीय अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। डॉक्टर्स व मरीजों से बातचीत के बाद आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बारिश का मौसम चल रहा है। हमारे जो रेगुलर मरीज आ रहे हैं, वह तो आएंगे ही साथ ही मौसमी बीमारी वाले मरीज भी आएंगे। किसी भी मरीज को अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि विकास के साथ साथ हेल्थ के मामले में हमारी सरकार बहुत गंभीर है। जनता का विश्वास कम नहीं होना चाहिए।
हमीदिया हॉस्पिटल प्रदेश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है जिसकी अपनी क्षमता 2250 बेड की है। डॉ.मोहन यादव ने बताया कि अभी करीब 1850 बेड तैयार है। अस्पताल में 1400 के आसपास मरीज भर्ती हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी के निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपये, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और आर्थोपेडिक्स के लिए 42 करोड़ और कैंसर उपचार के लिए नई मशीनें खरीदी के लिए 30 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मिला है। इसे स्वीकृत किया गया है। जल्द ही यहां बोन मैरो सेंटर शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीजी कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए नया हॉस्टल ब्लॉक बन जाएगा। इसके लिए 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एमआरआई सिटी स्कैन मशीन की खरीदी भी 20 करोड़ रुपये में कर ली गई है। यहां नया इंटीग्रेटेड ओपीडी ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव है। यह हाईराइस बिल्डिंग 35 करोड़ रुपये में बनेगी। नया यूजी छात्रावास 17 करोड़ का बनेगा।
यह भी पढ़ें:
कर्नाटक सरकार का आदेश, धोती पहनने वालों को मॉल-होटल में रोका तो होगा बंद