सार
मध्य प्रदेश के देवास में माता टेकरी मंदिर में आधी रात को जबरन प्रवेश की कोशिश करने पर पुजारी के साथ मारपीट हुई। घटना में शामिल करीब 30 लोगों के समूह की जांच चल रही है, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पढ़ें पूरी डिटेल।
Dewas Temple Controversy: धार्मिक नगरी देवास स्थित प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर शनिवार की सुबह तब सुर्खियों में आ गया जब मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाया कि करीब 30 लोगों के समूह ने आधी रात के बाद मंदिर में जबरन प्रवेश किया और विरोध करने पर उन्हें पीटा।
माता टेकरी मंदिर में घटना कब और कैसे हुई?
पुलिस के अनुसार, यह पूरी घटना शुक्रवार रात करीब 12:40 बजे की है, जब मंदिर रोज़ की तरह बंद हो चुका था। पुजारी के मुताबिक, “हम हर रात समय पर मंदिर बंद कर देते हैं। उसी दौरान जीतू रघुवंशी नामक व्यक्ति, जो पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है, कई कारों के काफिले के साथ मंदिर पहुंचा और जबरदस्ती मंदिर का द्वार खुलवाने का दबाव बनाने लगा।”
मंदिर के पुजारी का बयान: "जान से मारने की धमकी दी गई"
पुजारी ने NDTV को दिए गए बयान में कहा, “मैंने जैसे ही कहा कि मंदिर बंद हो चुका है, उन्होंने धमकियां देना शुरू कर दिया। उन्होंने जबरन मंदिर का गेट खुलवाया और फिर मुझ पर हमला किया।” इस हमले में पुजारी को शारीरिक चोटें भी आई हैं। पुलिस ने IPC की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
वायरल हुआ वीडियो, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लाल बत्ती लगी गाड़ियों का काफिला मंदिर की पहाड़ी चोटी की ओर जाता दिखाई देता है। बाद में इन्हीं लोगों को मंदिर के अंदर पूजा करते हुए देखा गया। शहर के पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया, “मंदिर परिसर में 50 से अधिक CCTV कैमरे लगे हैं। सभी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों की पहचान की जा रही है।”
सस्पेंस बरकरार: क्या BJP नेता के बेटे की भूमिका?
जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या इस काफिले में किसी राजनीतिक पार्टी, विशेषकर भाजपा नेता के बेटे का नाम जुड़ा है, तो अधिकारी ने कहा कि “जांच जारी है और हम किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं कर रहे।”
धार्मिक भावनाओं को ठेस, स्थानीय जनता में आक्रोश
इस घटना ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। स्थानीय श्रद्धालुओं में भारी गुस्सा है। उनका कहना है कि मंदिर नियमों का उल्लंघन कर जबरन प्रवेश करना और पुजारी के साथ मारपीट करना निंदनीय है।
माता टेकरी मंदिर प्रकरण में अब तक क्या कार्रवाई हुई?
- पुजारी की मेडिकल जांच करवाई गई
- CCTV फुटेज की स्कैनिंग जारी
- सभी वाहनों की पहचान के प्रयास
- मंदिर ट्रस्ट ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
धार्मिक और सामाजिक परंपराओं पर सवाल
इस पूरी घटना ने देवास जैसे शांत शहर की धार्मिक और सामाजिक परंपराओं पर सवाल खड़ा कर दिया है। प्रशासन पर अब यह जिम्मेदारी है कि वो निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाए। यह केवल एक पुजारी पर हमला नहीं, बल्कि एक आस्था पर हमला है।