सार

कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने की अटकलों के बीच एक बार फिर से कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें वे खुद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बोल रहे हैं कि आपकी मर्जी हो तो पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हूं।

 

छिंदवाड़ा. एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी छोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा अगर आप कमलनाथ को विदाई देना चाहते हैं तो यह आपकी मर्जी है, मैं जाने के लिए तैयार हूं। यह आपकी मर्जी का मामला है। कमलनाथ के इस बयान के बाद एक ​बार फिर से उनका पार्टी छोड़ने की चर्चा चल पड़ी है।

हर्रई में बोले कमलनाथ

दरअसल कमलनाथ मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित हर्रई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कि वे अपने आप को आप पर नहीं थोपेंगे। अगर वे चाहते हैं तो कमलनाथ पार्टी छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि कई सालों से कार्यकर्ताओं का प्यार और विश्वास मिलता रहा है।

राम मंदिर पर बोले कमलनाथ

इस अवसर पर कमलनाथ अयोध्या राम मंदिर पर भी बोले, उन्होंने कहा कि राम मंदिर सभी का है। भाजपा को राम मंदिर निर्माण का श्रेय नहीं लेना चाहिए। क्या राम मंदिर भाजपा का है। यह सभी का है। मंदिर का निर्माण जनता के पैसों से हुआ है। उनका कहना था कि उच्चतम न्यायालय ने एक फैसला दिया और चूंकि भाजपा सत्ता में है। तो उन्होंने मंदिन का निर्माण करवाया है।

छिंदवाड़ा में बनवाया हनुमान मंदिर

कमलनाथ बोले कि हम भी भगवान राम की पूजा करते हैं। छिंदवाड़ा में खुद की जमीन पर भगवान हनुमान का विशाल मंदिर बनवाया है।