सार

मध्य प्रदेश भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। वहीं भोपाल में तो तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार को नौतपा के तीसरे दिन शहर का तापमान 45 डिग्री जा पहुचा। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, ऐसा लग रहा है जैसे लू का लॉकडाउन लग गया हो।

भोपाल. पूरे देश में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है। यूपी-बिहार से लेकर महाराष्ट्र और राजस्थान में कहीं तापमान 48 डिग्री तो कहीं 55 तक पहुंच चुका है। जमीन और आसमान से आग बरस रही है। जिसके चलते कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं झीलों की नगरी भोपाल में भी गर्मी कहर बरपा रही है। दोपहर को आलम यह है कि सड़कों पर सन्नाटा रहता है, जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे लू का लॉकडाउन चल रहा है।

भोपाल में लगा लू का लॉकडाउन

दरअसल, नौतपा के तीसरे दिन सोमवार को भोपाल का तापमान 45. डिग्री जा पहुंचा। 40 साल में दूसरी बार इतनी भीषण गर्मी पड़ी है। यानि 1983 से से लेकर अब तक दो बार ही भोपाल का तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा है। इससे पहले साल 2016 में 21 मई के दिन का तापमान 46 डिग्री पहुंचा था। प्रदेश के 13 शहरों में पारा 44 से 46 डिग्री के बीच है। वहीं राजगढ़ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जिसका पारा 46. 7 डिग्री था।

29 मई तक ऐसी ही भीषण गर्मी पड़ेगी

भोपाल में सुबह साढ़े 5 बजे पारा 33 डिग्री रहा था, और तीन घंटे बाद 8.30 बजे यह 35.4 डिग्री पर आ गया, फिर दोपहर के 2.30 बजे तापमान 44 पार जा पहुंचा। राजधानी भोपाल ही नहीं इस वक्त पूरा प्रदेश लू और भीषण गर्मी की चपेट में आ चुका है। बता दें कि यह गर्मी राजस्थान के रेगिस्तान की गर्म हवाओं के चलते पड़ रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 मई तक ऐसी ही भीषण गर्मी पड़ेगी। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है।