सार
पीएम मोदी और अमित शाह ने 2024 लोकसभा चुनावी दौरा शुरू कर दिया है। पीएम मोदी गुजरात पहुंचे तो अमित शाह मध्य प्रदेश में हैं। नेताओं ने अपनी सभाओं में कहा-अपकी बार...400 पार होना है। यानि भाजपा ने इस बार 400 लोकसभा सीटे जीतने का प्लान बनाया है।
खजुराहो (मध्य प्रदेश). बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। एक तरफ पीएम मोदी जहां आज गुजरात दौरे पर हैं तो केंद्रीय गृह मंत्री मध्य प्रदेश आए हुए हैं। अमित शाह ने खजुराहो के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने कार्यकार्तओं को हर बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प दिलाया। साथ ही स्पीच में कहा आज से ही बूथ लेवल पर लक्ष्य में जुट जाइए। ये सम्मेलन विजय का संकल्प लेने का है। ये 18वीं लोकसभा में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 400 पार सीटों के साथ विजय का संकल्प लेने का है।
'कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया'
अमित शाह ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पर भी तगड़ा हमला किया। उन्होंने कहा-कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया। इनके नेता अक्सर सनातन धर्म के खिलाफ बयान देते हैं। कांग्रेस की सोनिया- मनमोहन सरकार में आतंकी हमले होते थे। आए दिन देश बम-धमाकों से गूंजता था। जबकि मोदी जी ने पूरी दुनिया में सनातन को आगे बढ़ाने का काम किया है।
यह चुनाव भारत को महाशक्ति बनाने का चुनाव
आने वाला चुनाव भारत को महान बनाने का चुनाव है, आने वाला चुनाव भारत को महाशक्ति बनाने का चुनाव है, आने वाला चुनाव भारत को दुनिया में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाने का चुनाव है, इसलिए इस बार मध्य प्रदेश की सभी की सभी सीटों पर कमल खिलाना है।
शाह ने गिनाए मोदी सरकार के काम
- मोदी जी के 10 वर्षों में हमने अपने हर वादे पूरे किए हैं...
- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का हमने वादा किया था, वो हमने पूरा किया।
- हमने कहा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा के रहेंगे...वो हमने पूरा किया।
- हमने सेना के जवानों से 'वन रैंक, वन पेंशन' देने का वादा किया था...वो हमने पूरा किया।
- हमने वादा किया था कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाएंगे, हमने कानून बनाकर उसे पूरा किया।
- घर-घर नल से जल पहुंचाना, गरीबों को आवास देना, महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाना...ऐसे सारे वादे हमने पूरे किए।
- मोदी जी के 10 साल भारत के विकास के रहे हैं, भारत के गरीबों के कल्याण के लिए रहे हैं,
- भारत को सुरक्षित करने और आतंकवाद से मुक्ति दिलाने के रहे हैं,
- लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण देकर महिलाओं को सम्मान देने के रहे हैं।
- मोदी जी के 10 साल में विकास के ढेर सारे काम हुए हैं।