Indore MY Hospital News : इंदौर के एमवाय अस्पताल की ये घटना दिल दहला देने वाली है। नवजातों को चूहे कुतर दें, इससे बड़ी लापरवाही क्या हो सकती है? ये प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की असलीयत बयां करती है। चूहों ने कैसे दो नवजातों को कुतर कर मार डाला।

Indore News : इंदौर शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय हॉस्पिटल से जो खबर सामने आई है उसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। यहां चूहों के कुतरने से दो नवजात बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना से बच्चों के माता-पिता और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मामा सामने आने के बाद प्रशासन ने हेल्थ विभाग के डीन को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही दो दो नर्सिंग ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है।

चूहों ने नवजातों के हाथ-पैर कुतर दिए थे

बता दें कि एक नवजात की मौत मंगलवार को हुई थी, तो दूसरे की सांसे आज बुधवार को थम गईं। हैरानी की बात यह है कि दोनों नवजात आईसीयू में एडमिट थे, जहां सोमवार को चूहों ने उनके हाथ-पैर कुतर दिए थे। वहीं जब मीडिया ने चूहों की बात पर सवाल किया तो अस्पताल प्रबंधन ने बच्चों के चूहों के काटने की बात पर इंकार कर दिया था और उनकी जान जाने की वजह इंफेक्शन बताई गई थी। हालांकि बाद में जब मामले ने तूल पकड़ा तो स्टाफ ने चूहों वाली बात मान ली।

चूहों को देख डॉक्टर खौफ में आ जाते

बता दें कि एमवाए अस्पताल में यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी ऐसी लापरवाही की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों कहना है कि अस्पताल में चूहों की इस कदर भरमार है कि जहां देख वहां चूहा दिख जाता है। इतना ही नहीं इनको देखकर तो नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर भी खौफ में आ जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन चूहों की रोकथाम करने की बजाए इसमें भी मरीजों की गलती बता रहा है। किसी का कहना है कि बारिश की वजह से चूहे आ रहे हैं तो किसी का कहना है कि मरीजों के अटेंडर वार्ड तक खाद्य सामग्री यानि भोजन लाते हैं, इस वजह से उनको पर्याप्त खाना मिलता है तो वह यहां वहां घूमने लगते हैं।

''इंदौर की ये घटना दिल दहला देने वाली''

इंदौर की चूहों वाली घटना को लेकर कांग्रेस और पार्टी के अध्यक्ष जीती पटवारी ने बीजेपी सरकार पर तगड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा-बीजेपी के 22 साल का यह असली चेहरा है। चूहे भाजपाई भ्रष्टाचार के सबूत हैं! इन्हें नहीं पकड़ा, तो ये मप्र का भविष्य कुतर देंगे! मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का हाल देखिए। ये इंदौर के एमवाय अस्पताल का NICU है, जहां चूहे दौड़ रहे हैं।भारी लापरवाही के चलते चूहों ने दो नवजात बच्चों को कुतर दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। ये घटना प्रदेश के ध्वस्त हेल्थ सिस्टम का सच दिखा रही है। ये भी साफ होता है कि BJP सरकार चादर तानकर सोई हुई है और उन्हें जनता की कोई फ़िक्र नहीं है।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…