jabalpur News : मध्य प्रदेश के जबलपुर में मौसी और नाबालिग भांज ने मिलकर एसीबीआई बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की। लेकिन पैसा नहीं निकाल पाए। जब दोनों ने इसके पीछे की वजह बताई तो हर आंख से आंसू निकल पड़े।

Madhya Pradesh News :मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी जबलपुर से जो वारदात सामने आई है उसने हर किसी के होश उड़ा दिए। क्योंकि क्राइम को अंजाम देने वाले यहां सगे मौसी और भांजे थे, जिन्होंने मिलकर एक मास्टरमाइंड अपराधी की तरह एटीएम उखाड़ने पहुंचे थे। क्योंकि भांजे को अपनी ट्यूशन फीस भरनी थी और उनके पास इसके लिए पैसे नहीं थे, इसलिए इस तरह योजना बनाई।

जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की घटना…

दरअसल, यह वारदात जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की है। जहां एसबीआई बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ की गई है। इस घटना का पता उस वक्त पता चला जब संजीवनी नगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ इलाके की गश्त पर निकले थे, इस दौरान उन्होंने देखा कि एटीएम टूटा हुआ दिखा। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई।

पैसा भी नहीं निकला और गिफ्तार हो गए वो अलग

पुलिस ने जब एसबीआई एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो एक महिला और लड़का आसपास घूमते नजर आए। बता दें कि यह घटना रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की बताई जाती है, जहां मौसी और भांजे एटीएम में चोरी करने के लिए पहुंचे हुए थे। उन्होंने तोड़फोड़ करते हुए पैसा निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन वह इस योजना में सफल नहीं हो सके। उल्टा पुलिस ने और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से एटीएम तोड़ने वाले कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। दोनों ने एटीएम के ऊपरी हिस्से को तोड़ दिया था, लेकिन उसके लॉकर को नहीं तोड़ सके, जिससे पैसा निकलना था, आखिर में परेशान होकर वह वापस अपने घर के लिए निकल दिए।

ATM तोड़ने के पीछे की बताई इमोशनल कहानी

पुलिस पूछताछ में आरती मेहरा नाम की महिला ने बताया कि मेरा भांजा पढ़ने में अच्छा है, लेकिन हमारी आर्थिक हालत ठीक नहीं है, उसे कोचिंक का पैसा देना था, जो हमारे पास नहीं था। युवती ने बताया कि भांजे के पिता का निधन हो चुका है, वह अपने नाना-नानी के साथ रहता है। पैसों की जरूरत के लिए हमने एटीएम तोड़ने की योजना बनाई। इसके लिए हमने पहले यूट्यूब पर एटीएम मशीन को तोड़ने का तरीका सीखा था।