सार

MPBSE MP Board Class 8th, 5th Result 2025 : मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने आज शुक्रवार को MP बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिज़ल्ट जारी कर दिया है। आइए जानते हैं इस साल लड़का या लड़की किसने मारी बाज़ी? जानिए क्या रहा रिज़ल्ट और कौन रहा आगे।

भोपाल. MPBSE MP Board Class 8th, 5th Result 2025 : मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ( Madhya Pradesh School Education Department) ने कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट ( MP Board 8th, 5th Class Result) आज शुक्रवार दोपहर 1 बजे जारी कर दिया है। परिणाम को राज्य शिक्षा केंद्र संचालक हरजिंदर सिंह (State Education Center Director Harjinder Singh)ने परीक्षा पोर्टल पर रिजल्ट बटन दबाकर रिजल्ट घोषित किया। बता दें कि इस साल का रिजल्ट पिछली वर्ष से बेहतर रहा है।

MP board 5th and 8th result में लड़कियां आगे…

बता दें कि मध्यप्रदेश 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारी है। कक्षा 5वीं में बालिकाओं का परिणाम प्रतिशत 94.12% रहा। वहीं बालकों का रिजल्ट 91.38% रहा। वहीं, 8वीं में छात्राएं का पास होने का प्रतिशत 91.72% और छात्रों का 88.41% रहा।

5th and 8th रिजल्ट के हिसाब से टॉप 10 जिलों की लिस्ट

पांचवी के परिणामों में टॉप-10 जिलों की बात की जाए तो शहडोल, चंबल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सागर और भोपाल जिले सबसे बेहतर परिणामों में अग्रणी हैं। वहीं 8वीं के परिणामों में शीर्ष 10 जिलों में नरसिंहपुर, अलीराजपुर, रीवा, झाबुआ, बालाघाट, अनूपपुर, सीहोर, डिंडोरी, बड़वानी और मंडला टॉप-10 की लिस्ट में हैं।