सार

पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस लड़ी थी लेकिन चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Kamalnath news: कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने पर सस्पेंस खत्म हो चुका है। कमलनाथ के करीबी व पार्टी महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं। गलत सूचना मीडिया में प्रचारित की जा रही है।

विधानसभा चुनाव में हार के बाद नाराज थे कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस लड़ी थी लेकिन चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से पार्टी में उनकी काफी आलोचना हुई थी। कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाते हुए जीतू पटवारी को नया अध्यक्ष बनाया गया था। कमलनाथ, पद से हटाए जाने के बाद नाराज चल रहे थे। इसके बाद उनके बीजेपी में जाने को लेकर अटकलें तेज हो गई। बीते दो-तीन दिनों से कमलनाथ को लेकर कयास लगाए जाने की बाढ़ सी आ गई थी।

लेकिन जितेंद्र सिंह ने लगाया विराम

कमलनाथ के बीजेपी का दामन थाने जाने की अटकलों को रविवार को पार्टी महासचिव जितेंद्र सिंह ने विराम लगा दिया। जितेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं। वह कांग्रेस के नेता हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे।

जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह कमल नाथ के खिलाफ रची गई साजिश थी। मैंने उनसे बात की और उन्होंने कहा कि ये सभी बातें सिर्फ अफवाहें हैं और वह कांग्रेस के व्यक्ति हैं और कांग्रेस के व्यक्ति रहेंगे। वह अपनी आखिरी सांस तक कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस की विचारधारा से आखिर तक जुड़े रहेंगे।

जीतू पटवारी ने कहा-मीडिया का दुरुपयोग

जितेंद्र सिंह के दावे का समर्थन प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी की है। जीतू पटवारी ने अटकलों को मीडिया के दुरुपयोग को जिम्मेदार ठहराया।