सार
Bhopal tragic accident : भोपाल में गठिया से परेशान महिला ने गलती से चूहे मारने की दवा पी ली। तेज दर्द के कारण अंधेरे में हुई चूक से उनकी जान चली गई। परिवार सदमे में है।
Woman mistakenly consumes rat poison in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गठिया (Arthritis) की बीमारी से परेशान एक महिला ने गलती से चूहे मारने की दवा पी ली, जिससे उनकी मौत हो गई। यह कोई आत्महत्या नहीं, बल्कि एक भयानक दुर्घटना थी, जिसने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
आधी रात को उठा असहनीय दर्द, घबराहट में हुई भयानक भूल
भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाली सरजू पाटीदार लंबे समय से गठिया की बीमारी से जूझ रही थीं। बीते गुरुवार रात करीब 3 बजे उन्हें अचानक इतना तेज दर्द हुआ कि उन्होंने जल्दी में पास रखी दवा खानी चाही। लेकिन अंधेरे में वह सही दवाई पहचान नहीं पाईं और गलती से चूहे मारने की दवा पी ली।
उल्टियां शुरू होते ही परिजनों को लगी भनक, तुरंत अस्पताल में भर्ती
गलत दवा खाने के कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। लगातार उल्टियां होने लगीं और उनका शरीर जवाब देने लगा। जब परिजनों को इस बारे में पता चला, तो वे घबराकर एम्स अस्पताल लेकर भागे। डॉक्टर्स ने जहर फैलने की पुष्टि की और इलाज शुरू किया, लेकिन दो दिन की जद्दोजहद के बाद उनकी मौत हो गई।
डॉक्टर्स की जांच में निकला बड़ा खुलासा, महिला ने खुद बताई पूरी सच्चाई
डॉक्टर्स ने जब जांच की तो पाया कि उनके शरीर में जहर फैल चुका था। जब तक सरजू पाटीदार होश में थीं, उन्होंने पुलिस को बयान दिया और पूरी घटना बताई। उन्होंने कहा कि अचानक तेज दर्द उठा, अंधेरे में कुछ समझ नहीं आया और गलती से चूहे मारने की दवा पी ली।
गठिया और शुगर ने बढ़ाई परेशानी, दवा बंद होने से बढ़ी तकलीफ
सरजू पाटीदार का कई बड़े शहरों में इलाज चला, लेकिन उनकी गठिया की बीमारी ठीक नहीं हो सकी। कुछ दिनों पहले उनका शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ गया, जिससे डॉक्टरों ने गठिया की दवाई बंद करने की सलाह दी थी। इसी दौरान जब उन्हें दर्द हुआ, तो दवा पहचानने में हुई चूक उनकी जान ले गई।
घर में दवाइयों को सुरक्षित रखना क्यों जरूरी? ये हादसा दे गया बड़ा सबक
इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस ने महिला का आखिरी बयान दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक इसमें कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई है और इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Meerut Murder Case: बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को मारने वाली मुस्कान निकली प्रेग्नेंट? जेल में टेस्ट!