सार

मध्य प्रदेश के CM डॉ मोहन यादव ने खाद्य प्रसंस्करण उत्पादकों की बायर-सेलर मीट में मीडिया से बात करते हुए बताया कि जनता के हित की कोई योजना बंद नहीं होंगीऔर राज्य की लाड़ली बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपए में गैस सिलेंड मिलेगा।

भोपाल। 30 जुलाई 2024 को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उपस्थिति में राज्य के खाद्य प्रसंस्करण उत्पादकों की बायर-सेलर मीट का आयोजन हुआ। इस दौरान CM डॉ. यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा सरकार के द्वारा जनहितैषी कोई भी योजना बंद नहीं करेंगे, बल्कि योजनाओं की समीक्षा करके और उसमें जनता का हित कैसे बढ़े उस दिशा में हम काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैंने सभी विभाग के माननीय मंत्री गणों और पीएस को कहा है कि सारी योजनाओं को रिव्यू करें और जनता के हित की और योजना जो चालू कर सकते हैं, वो प्रत्येक योजना चालू करें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिले।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी प्रदेश की 40 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर की सौगात दी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि रक्षा बंधन पर्व आने वाला है ऐसे में हमारी लाड़ली बहनें जिनके पास उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन है जिनकी प्रदेश में संख्या लगभग 40 लाख के आसपास है। उन सभी हितग्राही बहनों को हम अपने वित्तीय संसाधन से ₹450 में गैस सिलेंडर की जो सब्सिडी देने की हमने घोषणा पहले से की उसे पूरी करने की दिशा में आज कैबिनेट के माध्यम से मद बनाकर उसे स्वीकृति प्रदान की है।