सार

MP के सीधी जिले में मेरठ के 'नीले ड्रम' कांड जैसी खौफनाक वारदात! महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते पति पर चाकू से हमला किया, फिर लोडर से कुचलने की कोशिश की। पीड़ित ICU में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

Sidhi Blue Drum Case: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जो मेरठ की 'नीले ड्रम' कांड की खौफनाक यादें ताजा कर देती है। यहां एक पत्नी ने अपने पति को पहले चाकुओं से गोद डाला और जब वह तड़पता रहा, तो उस पर लोडर वाहन चढ़ाकर उसकी जान लेने की कोशिश की। वजह? उसका गैर पुरुष से चल रहा अवैध प्रेम संबंध!

ककरहाझार इलाके में हुआ दर्दनाक हमला

घटना सीधी जिले के ककरहाझार इलाके की है, जहां रईस साकेत नामक युवक अपनी पत्नी के साथ शांतिपूर्वक जीवन बिता रहा था। लेकिन कुछ महीनों से उसे शक होने लगा था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। वह घंटों मोबाइल पर बातों में व्यस्त रहती थी, जिससे रईस को संदेह गहराता गया।

झगड़े से खौफनाक वारदात तक

शक-सबूतों का सिलसिला झगड़ों में तब्दील हो गया। बात-बात में दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया। और आखिरकार, महिला ने रईस को मौत के घाट उतारने की योजना बना डाली। मौका मिलते ही उसने रईस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई...

जिंदा पति पर चढ़ा दिया लोडर!

जब रईस किसी तरह बचने की कोशिश कर रहा था, तब पत्नी ने उसे और गंभीर रूप से घायल करने के इरादे से लोडर वाहन चला दिया। यह सब इतना अचानक हुआ कि घर वाले कुछ समझ पाते उससे पहले रईस लहूलुहान हालत में ज़मीन पर पड़ा था।

ICU में ज़िंदगी और मौत की जंग

परिजनों ने गंभीर हालत में रईस को तुरंत रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह ICU में भर्ती है और ज़िंदगी की जंग लड़ रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उसके शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव हैं।

पुलिस जांच में प्रेम-प्रसंग का एंगल

स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच के दौरान पत्नी के प्रेम-प्रसंग की पुष्टि भी हुई है। महिला को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि यह हमला पूरी तरह से प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है।

इस सनसनीखेज मामले से जुड़े मुख्य बिंदु

  1. पत्नी का गैर पुरुष से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
  2. शक के चलते पति-पत्नी में हुआ झगड़ा
  3. महिला ने पहले चाकू से किया हमला
  4. फिर लोडर से कुचलने की कोशिश
  5. पति ICU में भर्ती, हालत गंभीर
  6. मामला पुलिस के पास, जांच जारी