सार

राजस्थान के पाली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। जहां एक बेटी के लव मैरिज करने से माता-पिता इतने दुखी हो गए कि उन्होंने एक साथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया।

जयपुर. राजस्थान के पाली जिले से बड़ी खबर है। पाली जिले में रहने वाली एक बेटी के माता पिता ने अपनी बेटी को जीवन भर की सजा दे डाली। वे लोग उसकी लव मैरिज से नाराज थे। पिता ने बेटी को लव मैरिज करने से मना किया था, बेटी नहीं मानी। उसने दूसरी जाति के अपने प्रेमी से शादी कर ली। पिता को इतना धक्का लगा कि उन्होनें पत्नी के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी और जान दे दी। पाली जिले के जोधपुर रोड स्थित घुमटी इलाके का यह मामला है। जीआरपी पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

जोधपुर से रतलाम जा रही ट्रेन के आगे कूदे माता-पिता

पुलिस ने बताया कि आज जोधपुर से होकर रतलाम जा रही ट्रेन से कटकर एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। जैसे ही ट्रेन आई वे दोनो एक दूसरे का हाथ थामकर ट्रेन के आगे कूद गए। जब तक ट्रेन थमती दोनो के कई टुकड़े हो चुके थे। उसके बाद ट्रेन करीब एक घंटे तक खड़ी रही। जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

बेटी की पसंद.. माता-पिता को थी नापसंद

पता चला कि अशोक ओर मीरा , पति पत्नी हैं। दोनो की बेटी ने कुछ दिन पहले लव मैरिज की थी, इस कारण से घर में तनाव चल रहा था। अशोक ने अपनी बेटी से लव मैरिज नहीं करने को कहा था, वे लोग बेटी के लिए रिश्ता तलाश रहे थे। एक दो जगह बात भी चल रही थी। वह धूमधाम से बेटी को दुल्हन बनाने का सपना देखते रह गए। इधर बेटी ने फिर भी यह कदम उठा लिया और अपनी पसंद के लड़के से शादी कर ली । माता-पिता को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने बेटी की लव मैरिज से दुखी होकर माता पिता ने जान दे दी।