Raisen News : गणपति विसर्जन के दौरान मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उमरावगंज थाना क्षेत्र में घाटखेड़ा गांव में बड़ा हादसा होगया। दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई।
Ganesh Immersion : अनंत चतुर्दशी से शुरू हुआ गणपति बप्पा का विसर्जन आज भी जारी है। खासकर उन प्रतिमाओं की जिनकी कल रात में शोभायात्रा निकाली गई, उनका विसर्जन आज हो रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के रायसेन में बड़ा हादसा हो गया। नदी में गणेश प्रतिमा लेकर उतरे पांच युवकों में से दो की डूबने से मौत हो गई। दुखद बात यह है कि दोनों युवक आपस में सगे भाई थे।
रायसेन जिले के उमरावगंज थाना क्षेत्र की घटना
दरअसल, यह घटना रायसेन जिले के उमरावगंज थाना क्षेत्र में घाटखेड़ा गांव की है। जहां शनिवार देर रात एक ही परिवार के पांच युवक गणेशोत्सव की समाप्ति कर बप्पा की प्रतिमा लेकर उन्हें पास की नदी में विसर्जन करने निकले थे। पूरे गांव ने धूमधाम से गणपति भगवान को विदा किया था, लेकिन इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। गांववाले मृतक बच्चों के घर पहुंच रहे हैं और एक परिजनों को ढांढस बंधा वहीं पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानिए कैसे पानी में समा गए दोनों भाई?
बता दें कि एक तरफ लोग जयकारे लगाते हुए बप्पा की मूर्ति लेकर नदी में उतरे थे। दूसरी ओर कुछ युवक नदी किनारे पड़े पत्थर पर खड़े थे। इसी दौरान अचानक से मिटी धंसी पत्थर पानी में समा गया। जिससे उस पर खड़े युवक पानी में गिर गए, बहाव तेज होने के कारण वह डूबने लगे। किसी तरह तीन युवकों को तो लोगों ने बचा लिया। लेकिन यह दो भाई डूब गए। कुछ देर बाद दोनों के शव मिले। दोनों भाइयों की पहचान 16 साल के अनुज साहू और 17 साल के नितिन साहू के रूप में हुई है। वहीं मामले की जांच कर रहे उमरावगंज थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।