सार
ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में ₹1 हजार 586 करोड़ के निवेश की 47 इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उपस्थित रहे।
ग्वालियर, जबलपुर के बाद अब मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव चल रहा है। जिसकी शुरूआत राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बता दें कि इस कॉन्क्लेव से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं गुना-ग्वालियर इलाके में कई बड़ी कंपनियां इंडस्ट्री लगाने के लिए आएंगी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, माननीय विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट के साथीगण सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
ग्वालियर में अडाणी समूह करेगा 3500 करोड़ का निवेश
बता दें कि आज ग्वालियर में आयोजित Regional Industry Conclave में ₹1 हजार 586 करोड़ के निवेश की 47 इकाइयों का वर्चुअली भूमिपूजन और लोकार्पण किया। ये इकाइयां प्रदेश के विकास को नई गति देंगी एवं इनसे लगभग 4752 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसी बीच खबर है कि बिजनेसमैन गौतम अडाणी की कंपनी ने गुना-ग्वालियर में साढ़े तीन हजार करोड़ का निवेश करने जा रहा है। मध्यप्रदेश में 6 महीने में ये तीसरा कॉन्क्लेव चल रहा है। इससे पहले जुलाई में जबलपुर और फरवरी में उज्जैन में कॉन्क्लेव हो चुके हैं।
नरेंद्र तोमर और सिंधिया भी पहुंचे
ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पहुचे एमपी के सीनियर बीजेपी नेता और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने कहा- मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में निरंतर समग्र विकास और संतुलित विकास की संकल्पना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उद्योग और व्यवसाय के क्षेत्र में मध्यप्रदेश आगे बढ़े, इस दिशा में भी मुख्यमंत्री जी पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार हमें डॉ. मोहन यादव जी के रूप में ऐसे मुख्यमंत्री मिले हैं, जिन्होंने प्रदेश की उद्योग और मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता को पहचाना है।