सार

मध्यप्रदेश की विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हो गया। बजट सत्र के पांचवें दिन कांग्रेस विधायकों द्वारा ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी लगाने की बात पर हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी कर पोस्टर प्रदर्शन किया गया।

भोपाल. एमपी की विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। जिसमें मंगलवार को कांग्रेस विधायकों ने हंगामा मचा दिया। हंगामा बढ़ते देख विधानसभा को दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल हंगामा ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने की बात पर हुआ।

28 प्रतिशत जीएसटी वसूलेगी सरकार

बताया जा रहा है कि ये प्रस्ताव पास हो जाने पर ऑनलाइन गेमिंग पर सीधे 28 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। जो सरकार कारोबारी से वसूल करेगी। इस कारण कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा में इसका विरोध करते हुए बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि आज एमएसटी सबसे आवश्यक है। क्योंकि मध्यप्रदेश में हमारे 70 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। इसी दौरान पुष्पराजगढ़ विधायक द्वारा भी सरकारी किताबों के कबाड़ में बेचने का आरोप लगाते हुए पोस्टर पहनकर आए। ये बैनर पोस्टर छीन लिये गए।

दिल्ली के आंदोलन की एमपी में गूंज

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की गूंज एमपी की विधानसभा में भी नजर आ रही है। मंगलवार को यहां कांग्रेस विधायकों ने किसानों के लिए अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान खुद कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है। इसलिए एमएसटी सबसे जरूरी मुद्दा है।