सार
शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली से बुलावा गया है। इससे साफ पता चल रहा है कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। शिवराज सिंह चौहान मंगलवार दोपहर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे।
भोपाल. मध्यप्रदेश में भाजपा को भारी बहुमतों से जीत मिली। इसके बाद सीएम के रूप में डॉ मोहन यादव को चुना गया। ऐसे में जैसे ही शिवराज सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दिया। वैसे ही उनके समर्थकों में मायूसी छा गई थी। जिन लाड़ली बहनों की वजह से एमपी में भाजपा को प्रचंड जीत मिली थी। उन्हीं लाड़ली बहनों को एमपी में शिवराज सिंह चौहान के सीएम नहीं बनने का गहरा दु:ख हुआ। लेकिन अब शिवराज सिंह का दिल्ली से बुलावा आ गया है। जिससे साफ पता चला रहा है कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है।
शिवराज ने कहा था मांगने से अच्छा मर जाना है
मध्यप्रदेश का सीएम डॉ मोहन यादव को बनाने से साफ पता चल रहा था कि शिवराज सिंह चौहान को संगठन कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगा। क्योंकि शिवराज सिंह जैसे दिग्गज नेता को पार्टी इस तरह नजर अंदाज नहीं कर सकती है। उन्होंने मध्यप्रदेश में भी चुनाव जीतने में पूरी ताकत झोंक दी थी। वहीं अब लोकसभा चुनाव भी आ रहे हैं। ऐसे में तय है कि शिवराज सिंह चौहान को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। हालांकि इससे पहले मुख्यमंत्री का पद नहीं मिलने के बाद हुई एक चर्चा के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि दिल्ली जाकर कुछ मांगने से अच्छा मेरे लिए मर जाना है। चूंकि जब मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत हो गई थी तो कई मंत्री सीएम पद के लिए दिल्ली गए थे। लेकिन अकेले शिवराज सिंह चौहान ऐसे थे जो एक बार भी दिल्ली नहीं पहुंचे थे।
मंगलवार को जेपी नड्डा से मिलेंगे शिवराज
शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दिल्ली जा रहे हैं। वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे। हालांकि शिवराज सिंह चौहान खुद अपने लिए दिल्ली अभी तक नहीं गए हैं। लेकिन अब जब दिल्ली से ही बुलावा गया है। तो वे मंगलवार को दोपहर 12 बजे जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह
सीएम शिवराज सिंह चौहान में लोकसभा चुनाव को लेकर भी भरपूर उत्साह है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में पूरी 29 की 29 सीटें जीतने का लक्ष्य है। संभावना जताई जा रही है कि उन्हें केंद्र में मंत्री पद या मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।