सार

fire in bikaner bilaspur express train : उज्जैन के पास बीकानेर एक्सप्रेस में आग लगने से दहशत फैल गई। यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर जान बचाने की कोशिश की। समय रहते आग पर काबू पाया गया।

उज्जैन, train accident : मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है। बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन से धुंआ उठने और धमाके की आवाज से अंदर बैठे यात्री दहशत में आ गए। ट्रेन के रुकने से पहले ही कुछ लोग खिड़कियों के कांच तोड़कर अपनी जान बचाने के लिए कूदने कोशिश करने गले। हालांकि समयर रहते गार्ड और अन्य लोगों की सूझबूझ से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। यह हादसा उज्जैन के पास तराना स्टेशन के पास हुआ।

ट्रेन बीकानेर से चलकर बिलासपुर जा रही थी

दरअसल, ट्रेन बीकानेर से चलकर बिलासपुर जा रही थी। जैसे की ट्रेन शाम करीब 5:30 बजे उज्जैन के बास तराना रोड स्टेशन के पास पहुंची तो अचानक से एसएलआर (जनरेटर डिब्बे) से धुआं दिखा और फिर धमाके की आवाज आई। इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं हादसे की खबर सुनते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और कोच के कांच तोड़कर और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे।

जनरेटर कोच में वायरिंग फाल्ट से ट्रेन में लगी आग

बताया जाता है कि यह आग जनरेटर कोच में वायरिंग फाल्ट होने के कारण आग लगी थी। इसी से आग लगने के बाद धमाका हो गया और इससे धुआं बाहर निकलने लगा। समय रहते पायलट ने ट्रेन को रोका, इसके बाद सभी यात्री अपने-अपने कोच से नीचे उतरकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। करीब एक घंटे तक अफरा-तफरा मची रही। हालांकि कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं आग की खबर लगते ही उज्जैन से  रेलवे के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। फिर उज्जैन रेलवे स्टेशन से पावर कोच मंगाया गया। तब कहीं जाकर शाम 6:32 बजे ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना किया गया। इस पूरे हादसे में अच्छी बात यह रही है कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।