उज्जैन SBI डकैती में बड़ा खुलासा! आउटसोर्स कर्मचारी ने धर्म बदलकर 4 दोस्तों संग 4.7 किलो सोना और 8 लाख लूटे। पुलिस ने 12 घंटे में केस सुलझाया, बैंक प्रबंधकों पर गिरी गाज, नेपाल भागने की थी तैयारी।
उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन का बहुचर्चित SBI बैंक लूटकांड पुलिस की तेज कार्रवाई के बाद अब सुलझ चुका है। इस हाई-प्रोफाइल वारदात का मास्टरमाइंड कोई बाहरी अपराधी नहीं, बल्कि बैंक का अपना ही कर्मचारी निकला, जिसने हाल ही में हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाया था। आरोपी ने बैंक के भीतर की पूरी जानकारी का फायदा उठाकर अपने चार दोस्तों के साथ 4.7 किलो सोना और 8 लाख रुपये नकद की चोरी को अंजाम दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि बैंक के ताले नहीं तोड़े गए, बल्कि ‘अंदरूनी चाबी’ से खजाना खाली का दिया गया।
क्या धर्म परिवर्तन था लूटकांड की असली वजह?
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी जय भावसार ने यूट्यूब वीडियो देखकर इस्लाम धर्म अपनाया और अब खुद को ‘जीशान’ कहता है। पुलिस को शक है कि इस पूरी वारदात के पीछे कोई बड़ा ब्रेनवॉशिंग नेटवर्क हो सकता है। आरोपी जीशान ने अपने चार मुस्लिम दोस्तों साहिल, अब्दुल्ला, अरबाज और कोहिनूर के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम दिया।
बैंक का अंदरूनी ‘गेट पास’ बना लूट की चाबी
वारदात का सबसे बड़ा रहस्य यह था कि बैंक का ताला टूटा नहीं था। जांच में सामने आया कि जीशान के पास बैंक की चाबियां थीं। उसने रात 2:30 बजे अपने दोस्तों को बैंक के अंदर बुलाया और 35 मिनट के भीतर गोल्ड लॉकर और कैश काउंटर खाली कर दिया। पुलिस के मुताबिक, 16 अगस्त को बैंक में लगी आग भी इस साजिश का हिस्सा हो सकती है।
महज 12 घंटे में सुलझी गुत्थी, बैंक अफसरों पर भी गिरी गाज
घटना की जानकारी मिलते ही उज्जैन पुलिस हरकत में आई और 12 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। CCTV फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ के बाद आरोपी कर्मचारी और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में SBI महानंदा नगर शाखा प्रबंधक पायल महेश्वरी, सेवा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार माधव और कैश अधिकारी अभिनव को भी निलंबित कर दिया गया।
नेपाल भागने की तैयारी में था लुटेरा, साजिश का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी नेपाल भागने की योजना बना चुके थे। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं यह साजिश किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं। जीशान के धर्म परिवर्तन के पीछे भी कई सवाल खड़े हो गए हैं।
