सार

महाराष्ट्र के अहमदनगर के वाडकी गांव में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बीते दिन मंगलवार (9 अप्रैल) को एक बिल्ली बायोगैस गड्ढे के रूप में इस्तेमाल होने वाले होल में गिर गई।

अहमदनगर में बिल्ली की वजह से मौत। महाराष्ट्र के अहमदनगर के वाडकी गांव में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बीते दिन मंगलवार (9 अप्रैल) को एक बिल्ली बायोगैस गड्ढे के रूप में इस्तेमाल होने वाले होल में गिर गई। इसी क्रम में बिल्ली को बचाने के लिए 6 लोग गड्ढे में कूद गए। हालांकि, इस दौरान 6 में से 5 लोगों की गड्ढे में दम घुटने से मौत हो गई। अहमदनगर के नेवासा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धनंजय जाधव के अनुसार,बचाव दल ने उन छह लोगों में से पांच के शव बरामद किया।  एक व्यक्ति जो कमर में रस्सी बांधकर कुएं में घुसा था, वह बच गया और बाद में उसे पुलिस ने बचा लिया। उसका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है।''

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक बायोगैस गड्ढे में हुई लोगों की मौत की घटना पर टिप्पणी करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धनंजय जाधव ने कहा कुएं में जानवरों का कचरा जमा था।पुलिस ने यह भी कहा कि मामले की जांच चल रही है। पीड़ितों की पहचान माणिक काले (65), माणिक के बेटे संदीप (36), अनिल काले (53), अनिल के बेटे बब्लू (28) और बाबासाहेब गायकवाड (36) के रूप में की गई है। बाहर निकाले गए एक व्यक्ति की पहचान माणिक के छोटे बेटे विजय (35) के रूप में हुई है।

 

 

वकाडी गांव में दोपहर 3.30 बजे की घटना

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना पुणे से लगभग 200 किलोमीटर और अहमदनगर जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर स्थित नेवासा तालुका के वकाडी गांव में दोपहर 3.30 बजे के आसपास हुई।

ये भी पढ़ें: Breaking News: संदेशखाली मामले में कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश, सीबीआई करेगी जांच