सार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का दौरा किया और कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।

बेलगावी: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मैदान में चुणाव चाणक्य अमित शाह की एंट्री हो गई है। जी हां, महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा से पहले ही अमित शाह ने महाराष्ट्र का दौरा किया है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र की शक्ति देवता महालक्ष्मी के आशीर्वाद लिए हैं। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन किए। 

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अमित शाह और डिप्टी सीएम फडणवीस का सम्मान किया गया। 

करीब-करीब किसी भी समय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। ऐसे में बीजेपी के राज्य स्तरीय नेता, चुनाव प्रभारी और पदाधिकारियों के साथ अमित शाह बैठक करेंगे। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार फिर से बनाने के लिए अमित शाह रणनीति बनाएंगे। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ एफआईआर मामले का फायदा उठाने पर भी चर्चा हो सकती है।