सार
मुंबई के कामथपुरा इलाके में तीन मंजिला इमारत के तीसरे तल पर आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर दमकल कर्मी और पुलिस भी पहुंच गई।
मुंबई। नवी मुंबई के कामथपुरा इलाके में सोमवार देर रात तीन मंजिला एक इमारत के तीसरे तल पर आग लग गई। बिल्डिंग के तीसरे तल पर आग लगने से अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर दमकल कर्मी, इंजीनयर्स और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। जान बचाने के लिए बिल्डिंग के लोग भागते नजर आए। हालांकि घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं होने की बात कही जा रही है।
दमकल की तीन गाड़ियों ने बुझाई आग
बताया जा रहा है कि नवी मुंबई स्थित अली अकबर चॉल के थर्ड फ्लोर पर सोमवार रात को आग लग गई थी। घटना की जानकारी पर पहंची दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंची। छिटपुट घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। करीब डेढ़ घंटे की मश्क्कत के बाद लपटों पर काबू पाया जा सका। आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।
पढ़ें रमजान आते ही खाने की कीमतों में लगी आग, पाकिस्तान में प्याज 300 तो पत्ता गोभी 150 रुपये हो गई किलो
बीते सप्ताह तुर्भे बस डिपो पर भी लगी थी आग
मुंबई आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। बीते सप्ताह भी तुर्भे बस डिपो पर भीषण आग लग गई थी। इस दौरान कई बसें जल कर राख हो गई थीं दमकल कर्मियों ने घंटों मेहनत की तब जाकर आग बुझी थी। आग लगने का कारण तब भी स्पष्ट नहीं हो सका था और इस मामले की जांच अभी चल रही है।
ऑप्शन कॉमर्शियल सेंटर में भी हुआ था बीते माह हादसा
मुंबई कॉमर्शियल कहे जाने वाले ऑप्शन कॉमर्शियल सेंटर, मिलन सबवे सांताक्रूज वेस्ट में भी पिछले माह आग लग गई थी जिससे भीषण तबाही मची थी। बिरहान मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन और मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया था कि बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग फैल गई थी। इस दौरान 37 लोगों को बिल्डिंग से रेस्क्यू किया गया था।