सार

पुणे के रहने वाले सनी वाघचौरे और संजय गुर्जर उर्फ गोल्डन गाइज तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन के लिए 25 किलो सोना पहने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ दो बॉडीगार्ड और एक पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिए मौजूद रहे।

गोल्डन गाइज की वायरल वीडियो। महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर उर्फ गोल्डन गाइज अपने अनोखे अंदाज के लिए पूरे देश में मशहूर है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि वो हमेशा 5 से 6 किलो सोना पहने हुए रहते हैं। उनकी हर चीज चश्मे लेकर गाड़ी तक गोल्डन कलर की होती है। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है, जिसमें परिवार आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचे। हालांकि, इस बार उन्होंने कुल मिलाकर 18 करोड़ की कीमत का 25 किलो सोना शरीर पर लादकर चल रहे थे। ऐसा नजारा देख मौजूद अन्य लोग चौंक गए। उनको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि कोई इंसान इस तरह से भी घूम सकता है।

 

View post on Instagram
 

 

 गोल्डन गाइज ने जब मंदिर में प्रवेश किया तो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने साथ 2 बॉडीगार्ड भी साथ रखा। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने भी एक पुलिसकर्मी ने उनकी सेफ्टी के लिए लगा दिया। बता दें कि इस दौरान उन्होंने 7 नंबर की सोने की चेन और कई अन्य तरह के ज्वेलरी पहने हुए थे।

जानिए कौन है गोल्डन गाइज?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारी भरकम वजन का सोना पहनने के लिए सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर काफी फेमस है। दोनों हमेशा साथ ही नजर आते हैं। ऐसा कई लोगों लगता है कि वो भाई है। लेकिन हकीकत में दोनों जिगरी दोस्त है। बचपन से ही सोना पहनने का शौक है। इसलिए अक्सर 6 से 7 किलो वजनी गोल्ड पहनकर घूमते नजर आते हैं। बेहद लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी क्रेज है। इनके इंस्टाग्राम पर करीब 12 मिलियन फॉलोअर है। 

ये भी पढ़ें: 1 करोड़ सैलरी के साथ मुंबई आना कैसा रहेगा? युवक ने क्यों पूछा यह सवाल