सार

पुणे के पौड़ गांव में मुंबई से हैदराबाद जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। शुरुआती जांच में खराब मौसम और तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है।

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमें पायलट समेत 4 लोग घायल हो गए। बता दें कि यह प्लेन मुंबई से हैदराबाद जा रहा था, इसी दौरान वह लहराकर जमीन पर आ गिरा। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बता दें कि पुणे ग्रामीण एसपी पंकज देशमुख ने घटना की पुष्टि की है।

पुणे के पौड़ गांव में क्रैश हुआ यह हेलीकॉप्टर

दरअसल, यह हादसा पुणे के पौड़ गांव में हुआ है। फिलहाल हेलीकॉप्टर किस वजह से क्रैश हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन शुरूआती जांच में माना जा रहा है कि बारिश और तकनीखी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ है। क्योंकि पुणे में मौसम भी ठीक नहीं है। वहीं पूरे मामल की जांच की जा रही है। एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि जो लोग हादसे में घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल भेजा गया है। वहीं जहां हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है वहां पर मलबा फैला हुआ है, जो आप तस्वीर में साफ देख सकते हैं।

इस हेलीकॉप्टर का नाम AW 139 है, जिसे पायलट का नाम कैप्टन आनंद उड़ा रहे थे

बता दें कि क्रैश होने वाला हेलीकॉप्टर यह प्लेन एक प्राइवेट एविएशन कंपनी का जिसे ग्लोबल कंपनी का बताया जा रहा है। इस हेलीकॉप्टर का नाम AW 139 है। वहीं इसे जो उड़ा रहे उस पायलट का नाम कैप्टन आनंद है, जबकि तीनों पैसेंजर्स की पहचान धीर भाटिया, अमरदीप सिंह और एसपी राम के रूप में हुई है।

हेलिकॉप्टर झाड़ियों में गिरा और उड़ गए परखच्चे

बता दें कि हेलिकॉप्टर झाड़ियों के पास आकर गिरा और उसके परखच्चे उड़ गए, यानि बुरी तरह डैमेज हो गया। वहीं खबर लगते ही पुलिस प्रशासन से पहले गांववाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल पायलट और यात्रियों को बाहर निकाला। आलम यह था कि लोगों ने खटिया पर लिटाकर सड़क तक लाया गया और यहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया। वहीं मौके पर हेलिकॉप्टर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है।