I Love Mohammed Controversy : पूरे देशभर में 'आई लव मोहम्मद' को लेकर एक नई बहस छिड़ी हुई है और कई लोग इस मुद्दे को लेकर सड़क पर प्रदर्शन भी करने में जुट गए हैं। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में 'आई लव मोहम्मद' की रंगोली बनाने पर बवाल मच गया है।

Maharashtra News : उत्तर प्रदेश के बरेली का 'आई लव मोहम्मद' विवाद अब महाराष्ट्र पहुंच गया है। अहिल्यानगर में इसको लेकर बवाल हो गया। खबर है कि कुछ अज्ञात लोगों ने आई लव मोहम्मद की एक रंगोली तैयार की, जिसके बाद तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। मुस्लिम समुदाय ने इस रंगोली को पैगंबर मोहम्मद का अपमान समझा और बड़ी संख्या में लोग पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करने करने लगे।

अहिल्यानगर में भारी पुलिस बल तैनात

हालात बिगड़ते देख और स्थिति को नियंत्रण करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने आई लव मोहम्मद की यह रंगोली बनाई है उन 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पहचान कर ली गई है। इतना ही नहीं एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है।

चप्पे-चप्पे पर तैनात भारी पुलिस

वहीं इस पूरे मामले में महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। वहीं विरोध कर रहे लोगों को समझाया गया है कि जिन अराजक तत्वों ने यह सब किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा-कुछ अराजतक तत्व इस बात का फायदा उठाकर ह्ंगामा कर सकते हैं। इसलिए पुलिस ऐसे लोगों को पर नजर बनाए हुए है।

'आई लव मोहम्मद' और 'आई लव महादेव'

बता दे कि इस वक्त उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देशभर में 'आई लव मोहम्मद' और 'आई लव महादेव' के पोस्टर्स को लेकर एक नई बहस छिड़ी हुई है और कई लोग इस मुद्दे को लेकर सड़क पर प्रदर्शन भी करने में जुट गए हैं। हाल ही में यूपी के बरेली में जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल मचा था।

Scroll to load tweet…