सार
मुंबई में IAS दंपत्ति विकास और राधिका रस्तोगी की 27 साल की बेटी ने आत्महत्या कर ली। बता दें कि अधिकारी कपल की बेटी हरियाणा के एक कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी।
मुंबई, महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी दंपत्ति विकास और राधिका रस्तोगी की बेटी ने सुसाइड कर लिया। डिप्रेशन में आकर अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से छलांग लगाकर मौत के गले लगा लिया। इस घटना से हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसी क्या बात थी जो इतने बड़े अफसर माता-पिता होने के बाद भी बच्ची यह कदम उठाने के लिए मजबूर हो गई।
पिता महाराष्ट्र शिक्षा विभाग प्रमुख तो मां गृह विभाग की प्रमुख
बता दें कि दंपत्ति आईएएस अधिकारी महाराष्ट्र में बड़े पद पर तैनात हैं। विकास रस्तोगी जहां महाराष्ट्र शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव हैं, वहीं उनकी आईएएस पत्नी राधिका रस्तोगी राज्य के गृह विभाग की प्रमुख सचिव हैं।
मुंबई के सुरुचि अपार्टमेंट की है यह घटना
दरअसल, यह मामला मुंबई के सुरुचि अपार्टमेंट की है। बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार तड़के सुबह 4 बजे की बात की है। जहां 27 साल की लिपि रस्तोगी ने दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। खबर लगते ही पुलिस और आसपास के लोग मौक पर पहुंचे और लड़की अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मौके से मिला सुसाइड नोट
IAS माता पिता विकास रस्तोगी और राधिका रस्तोगी को समझ नहीं आ रहा है कि उनकी बेटी ने यह कदम क्यों उठाया। अभी तक आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस को मौक से एक सुसाइड नोट मिला है। हालांकि इस नोट में उसने किसी को अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है। बताया जा रहा है कि लिपि पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में चल रही थी।
लिपी हरियाणा के लॉ कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि लिपी रस्तोगी कानून की स्टूडेंट थी। वो हरियाणा के एक लॉ कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। परीक्षा में अपने प्रदर्शन को लेकर चिंतित थी।