सार

2023 बैच की आईएएस अफसर पूजा खेडकर के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हो गई है। उनके खिलाफ महाराष्ट्र के पुणे में आईएएस अधिकारी होते हुए भी सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप है। पुलिस अब उनके माता पिता को तलाश रही है।

पुणे. अलग केबिन और स्टाफ की मांग करने वाली आईएएस अफसर पूजा खेड़कर इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रही है। उन्होंने एक निजी ऑडी कार का सरकारी रूप में इस्तेमाल किया। ऐसे में उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम कर दिया गया है। हैरानी की बात है कि उन्होंने प्राइवेट कार पर लाल बत्ती लगवाने के साथ ही महाराष्ट्र सरकार का स्टीकर भी लगवा लिया था। जिस पर उन्हें नोटिस भी थमाया गया।

किसान को धमकी देने का आरोप

पूजा खेडकर केस में अब उनके माता पिता भी मुश्किलों में पड़ गए हैं। एक किसान को धमकी देने के मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में पूजा के माता पिता को ढूंढ रहे हैं। पुणे पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पूजा के माता पिता फरार

इस मामले में पुणे ग्रामीण के एसपी पंकज देशमुख का कहना है कि आरोपी फरार हैं। अभी तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। उनके मोबाइल फोन भी बंद हैं। उनके घर पर भी वे मौजूद नहीं है। पुलिस की टीम पुणे सहित आसपास के क्षेत्र में उन्हें तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : 'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी

ट्रैफिक पुलिस ने थमाया नोटिस

आपको बतादें कि आईएएस पूजा खेडकर को पुणे की सिटी ट्रैफिक पुलिस ने नोटिस थमाया है। क्योंकि उन्होंने निजी वाहन पर लालबत्ती लगाकर उस पर महाराष्ट्र सरकार लिखवाया था। जिस गाड़ी को उन्होंने सरकारी गाड़ी की तरह उपयोग में लिया था। वह किसी इंजीनियरिंग कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई। इस मामले में यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर नोटिस दिया है। पुलिस ने 27 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोका है।

यह भी पढ़ें : गाजियाबादः बलात्कार पी​ड़िता का स्कूल से काटा नाम, कहा- घर में बिठाओ, शादी कर दो