सार

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत ने ऐसे मामलों में युद्ध नहीं देखा जैसा इजरायल और हमास के बीच चल रहा है। हमारी संस्कृति सभी विश्वासों और वर्गों का सम्मान करती है।

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को इजरायल हमास जंग पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच जिस मुद्दे पर लड़ाई हो रही है भारत ने ऐसे मामलों में युद्ध नहीं देखा। मोहन भागवत ने कहा, "इजरायल और हमास जिस मुद्दे पर लड़ रहे हैं भारत ने कभी ऐसे मामलों में युद्ध नहीं देगा। हमारी संस्कृति सभी विश्वासों और वर्गों का सम्मान करती है। वह हिंदू धर्म है। बाकी हर जगह, युद्ध चल रहा है।"

मोहन भागवत ने कहा, "इतनी सुविधा है, लेकिन दुनिया का दुख कम नहीं हुआ। दुनिया का कलह मिटा नहीं, और बढ़ गया। अभी-अभी लगा कलह बंद हुआ तो यूक्रेन का युद्ध शुरू हो गया। यूक्रेन की लड़ाई खत्म नहीं हुई कि इजरायल-हमास का शुरू हो गया। ऐसे साल भर चलता रहा। झगड़े थमने का नाम नहीं। साधन, सुविधा और संपत्ति बढ़ गई, लेकिन अपराध भी बढ़ गए। छोटे-छोटे बच्चे अपने विद्यालयों में बंदूक लेकर जाते हैं और सहपाठियों को भून देते हैं। मानसिक विकृति बन गई। परिवार टूटने लगे।"

7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर किया था हमला

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इसके चलते इजरायल में 1400 लोगों की मौत हुई है और 3000 घायल हुए हैं। हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने जंग का ऐलान किया। गाजा में इजरायली बमबारी में 4385 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। हमास के हमले को लेकर अमेरिका, यूके और भारत समेत कई देशों ने इजरायल का समर्थन किया है।

हमास के हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था, "भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की दृढ़ता से और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।"