सार
इस्लामिक धर्मगुरु सलमान अजहरी के गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने से हड़कंप मच गया था। गुजरात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आईये जानते हैं कौन है ये इस्लामिक धर्मगुरु जो अक्सर अपने भाषण के माध्यम से सुर्खियों में रहते हैं।
मुंबई. गुजरात के जूनागढ़ में हेड स्पीच फैलाने के आरोप में गुजरात पुलिस ने मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वाड एटीएस द्वारा मुंबई के घाटकोपर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सलमान अजहरी को गिरफ्तार कर घाटकोपर थाने पहुंची तो वहां पर उनके समर्थकों की भीड़ ने थाने का घेराव कर लिया था। ऐसे में पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा। वहीं थाने के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बने।
ये है सलमान अजहरी
सलमान अजहरी अपने भड़काऊ भाषण को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। इस कारण मुस्लिम लोगों की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। वह स्टूडेंट्स के बीच पहुंचकर भी भाषण देता है। मौलाना अजहरी अपने आप को इस्लामी रिसर्च स्कॉलर बताते हुए जामिया रियाजुल जन्नाह, अल अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट व दारूल अमान का संस्थापक है।
इसलिए किया गिरफ्तार
मौलाना सलमान अजहरी ने 31 जनवरी को जूनागढ़ गुजरात में पुलिस थाने के समीप ही एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और सलमान अजहरी को मुंबई के घाटकोपर से गिरफ्तार किया। इस मामले में मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है। ये ही खुले मैदान में वह कार्यक्रम करवा रहे थे। जिसमें अजहरी ने भाषण दिया था।
भड़काऊ भाषण में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल
मौलाना सलमान अजहरी ने भाषण में कहा कि अभी कर्बला का अखिरी मैदान बाकी है। कुछ देर की खामोशी है फिर शोर आएगा, आज वक्त है हमारा दौर आएगा। इसी के साथ सलमान अजहरी ने विवादित और आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था। इस दौरान काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।