सार
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra assembly elections 2024) के लिए MVA (Maha Vikas Aghadi) में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। सीट शेयरिंग डील के अनुसार उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "हमने तय किया है कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बाकी 18 सीटों पर हम समाजवादी पार्टी सहित अपने गठबंधन दलों से बात करेंगे। गुरुवार तक इसपर सब कुछ तय कर लिया जाएगा। हम महा विकास अघाड़ी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। हम सरकार बनाएंगे।"
संजय राउत ने कहा सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एमवीए
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा, “हम सब यहां एकजुट हैं। शरद पवार ने हमें कहा है कि मीडिया के सामने जाकर सीट शेयरिंग फॉर्मूला की घोषणा करें। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हुए हैं। बाकी के सीटों के लिए आगे चर्चा होगी। एमवीए सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।”
बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद एमवीए का गठन हुआ था। इसकी सरकार बनी थी, लेकिन शिवसेना में टूट होने के बाद सरकार गिर गई। शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली। इसके बाद शरद पवार की पार्टी एनसीपी में भी टूट हो गई।
विपक्षी दल लोकसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं। एमवीए को 30 सीटों पर जीत मिली थी। भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) को 17 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़कर 13 सीटें जीतीं। शिवसेना यूबीटी ने 21 सीटों पर चुनाव लड़कर 9 सीटें जीतीं।
यह भी पढ़ें- ...तो क्या अजित पवार की होगी 'घर वापसी'? शरद खेमे के बड़े नेता ने दिया बड़ा ऑफर!