सार
Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का नॉमिनेशन जारी है। चौथे दिन 991 कैंडिडेट्स ने नामांकन दाखिल किया। शुक्रवार को पर्चा दाखिल करने वालों में नागपुर दक्षिण-पश्चिम से उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हैं। इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार, 1288 पर्चा दाखिल किए गए हैं।
एक दशक में कई गुना बढ़ी फडणवीस और अमृता की आय
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी बैंकर पत्नी अमृता फडणवीस की संपत्ति एक दशक में कई गुना बढ़ी है। 2014-15 के वित्तीय वर्ष में देवेंद्र फडणवीस की आय 1.24 लाख रुपये थी जबकि उनकी पत्नी की आय 18.27 लाख रुपये थी। लेकिन फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में यह बढ़कर क्रमश: 38.73 लाख रुपये और 79.30 लाख रुपये हो गई।
फडणवीस से पत्नी अमृता की आय चार गुना ज्यादा
फडणवीस की आय 2019-20 और 2023-24 में 1.66 करोड़ रुपये है। जबकि फडणवीस की पत्नी अमृता की आय इस पीरियड में 5.05 करोड़ रुपये थी। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर चार क्रिमिनल केस भी पेंडिंग है जबकि उन्होंने 62 लाख रुपये लोन भी लिया है।
पांच साल में साढ़े चार करोड़ आय बढ़ी लेकिन कार नहीं
देवेंद्र फडणवीस और अमृता की संपत्ति पांच साल में 4.57 करोड़ रुपये बढ़ी है। जबकि उनका असेट 13.27 करोड़ रुपये की है जिसमें 99 लाख रुपये कीमत में 1.35 किलो सोना है। हालांकि, उनके पास कार नहीं है।
दो गुना हुए अमृता के शेयर्स और म्यूचुअल फंड्स
चुनाव आयोग में दायर एफिडेविट के अनुसार, अमृता फडणवीस ने 2019 में 2.33 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड्स खरीदे थे जोकि अब 5.62 करोड़ रुपये कीमत के हो गए हैं। 2019 में देवेंद्र फडणवीस के पास 45.94 लीीाख रुपये की चल संपत्ति थी जबकि उनकी पत्नी अमृता के पास 3.39 करोड़ की चल संपत्ति थी। 2024 तक पांच साल में दोनों की संयुक्त संपत्ति में 7.52 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। फडणवीस की अचल संपत्ति 3.78 करोड़ रुपये की है तो अमृता की 99.39 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। पांच साल में इसमें 5.63 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
यह भी पढ़ें:
वायुसेना की कार रैली अरुणाचल पहुंची, जसवंत सिंह को श्रद्धांजलि