सार

देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। माँ और पत्नी का आशीर्वाद लेकर फडणवीस ने कार्यभार संभाला। शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड सितारों और बिजनेसमैन की मौजूदगी रही।

मुंबई. नागपुर से बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस अब महाराष्ट्र मुख्यमंत्री बन गए हैं। वह तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने हैं। प्रदेश के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने मुंबई के आजाद मैदान सीएम पद की शपथ दिलाई। वहीं शपथ लेने से पहले देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने घर में उनका तिलक करके आशीर्वाद दिया। वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ ले रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी है।

मुंबई में ऐसा पहली बार दिखा नजारा

मुंबई के आजाद मैदान पर देवेंद्र फडणवीस के शपथ समरोह में ऐसा पहली बार हुआ है जब 200 VIPs का जमावड़ा  देखने को मिला। जहां सियासत की हस्तियों से लेकर बिजनस, फिल्म उद्योग और खेल जगत की की बड़ी जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं। बता दें कि 2,000 वीवीआईपी के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई थी। वहीं सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किए गए थे।

शाहरूख-सलमान से लेकर मोदी और शाह रहे मौजूद

महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लेकर बीजेपी शासित तमाम राज्यों के  मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। वहीं सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत 200 VIPs कार्यक्रम में मौजूद हैं।