Maharashtra Electric Vehicle Policy : महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर टोल टैक्स माफ होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को 8 दिनों में इसे लागू करने और पहले वसूला गया टोल वापस करने का निर्देश दिया है। 

महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन ड्राइव करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। अब इनकी गाड़ी के लिए लगने वाला टोल माफ हो जाएगा। दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को सदन में सरकार को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-वाहन) को दी गई टोल माफी 8 दिनों के भीतर लागू की जाए। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि टोल माफी लागू होने के बाद भी जो टोल राशि वसूली गई है उसे वाहन मालिकों को वापस की कार्रवाई की जाए।

महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत की थी घोषणा

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने इसी साल सिंतबर के महीने में महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2025 के तहत राज्य के प्रमुख हाईवे और एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए 100 प्रतिशत टोल टैक्स माफ करने की घोषणा की थी। इसी को लेकर आज विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान विधायक शंकर जगताप ने यह सवाल उठाया था।

स्पीकर नार्वेकर ने कहा अब सरकार इसको अमल करे

विधायक शंकर जगताप का जबाव देते हुए स्पीकर नार्वेकर ने कहा कि सरकार ने जब ई-वाहनों के लिए टोल माफी की घोषणा की है तो अब इससे पीछे नहीं हट सकती। इसलिए राज्यभर के सभी टोल नाकों को आठ दिनों के भीतर टोल न लेने के स्पष्ट निर्देश जारी किए जाने चाहिए। स्वीकर के अलावा राज्य सरकार के मंत्री दादा भुसे ने बताया कि जल्द ही टोल प्रक्रिया में जरूरी सुधार किए जाएंगे। टोल माफी लागू करने में तकनीकी कारणों से समय लगा है, लेकिन जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा।

चार्चिंग स्टेशन बढ़ाने के दिए निदेश

स्पीकर ने आगे कहा कि राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसलिए बढ़ते उपयोग को देखते हुए राज्य भर में चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में वृद्धि की जाए। चार्जिंग स्टेशनों की क्षमता भी बढ़ाई जाए, ताकि ई-वाहन चालकों को अपने वाहन चार्ज करने में ज्यादा समय नहीं लगे और वह अपने समय का सही इस्तेमाल कर सकें।