Maharashtra Government Launches Luxury Buses : महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में 157 नई लग्जरी इलेक्ट्रिक बसें शुरू कीं। इन बसों में पहले दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सफर किया। इन बसों में प्लेन जैसी हाईटेक सुविधा है।

एक तरफ राजस्थान और दिल्ली की लग्जरी चलती बसों में आग लग रही है। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो रही है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने आज 157 नई बसों का शुभारंभ किया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सफर भी किया। बता दें कि यह इलेक्ट्रिक बसें लग्जरी और ईको फ्रेंडली हैं। जिनका किराया भी कम है और सफर भी आरामदायक होगा। बता दें कि यह नई बसें मुंबई की सड़कों पर दौड़ेंगी। आइए जानते हैं ये हाईटेक बसें किन-किन सुविधाओं से लैस हैं…

मुंबई बेस्ट को मिलीं 157 नई लग्जरी बसें

बता दें कि राज्य सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में पुरीनी बसों की जगह नई 5,000 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने का निर्णय लिया है, जिन्हें धीरे-धीरे अलग-अलग शहरों के लिए शुभारंभ किया जा रहा है। मंगलवार को मुंबई में बेस्ट की 157 पर्यावरण-अनुकूल वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च किया गया। ये बसें न केवल यात्रियों के आराम को बढ़ाएंगी, बल्कि एक स्वच्छ मुंबई की दिशा में योगदान देंगी।

महाराष्ट्र की इलेक्ट्रिक बसों में हाईटेक सुविधाएं

  • इन बसों में यात्रियों के लिए एसी अलावा, USB चार्जिंग पोर्ट, गद्देदार सीटें और बड़ी कांच की खिड़कियां जैसी सुविधाएं हैं, जो सफर को आरामदायक और सुखद बनाएंगी।
  • महाराष्ट्र सरकार ने लॉन्च की यह बसें पर्यावरण के अनुकूल हैं। जो इलेक्ट्रिक एनर्जी से चलती हैं, जिसके कारण किसी प्रकार का कोई प्रदूषण नहीं होगा। अच्छी बात यह है कि इनका साउंड भी काफी कम है।
  • बता दें कि इन इलेक्ट्रिक बसों की हाइट सामन्य बसों की अपेक्षा ज्यादा है। इससे अलावा इनमें रैंप की सुविधा दी गई है, जिससे बुजुर्गों, दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं के लिए बस में चढ़ना और उतरना भी आसान होगा।
  • सुरक्षा के लिहाज से इन बसों में कई कैमरे दिए गए हैं। साथ ही जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। जिससे कंट्रोल रूम नजर बनाए रखे।
  • बस में बाहर और अंदर का इंटीरियर काफी अच्छा किया गया है। ताकि सफर करने वाले यात्रि को सुकून मिले। वहीं एक दूसरे यात्री के बीच काफी स्पेस दिया गया है ताकि बैठने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो।