सार
भारत के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ते तापमान और गर्म मौसम की स्थिति ने लोगों के लिए काफी परेशानी खड़ी कर दी है। इसका असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी देखने को मिल रहा है।
Maharashtra Water Crisis: भारत के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ते तापमान और गर्म मौसम की स्थिति ने लोगों के लिए काफी परेशानी खड़ी कर दी है। इसका असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी देखने को मिल रहा है, जहां नासिक (Nashik) के हेदुली पाड़ा गांव में लोगों को पीने के पानी के लिए काफी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से गांव के लोग को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यहां के लोगों को पानी की भारी कमी के बीच कुएं से गंदा पानी इकट्ठा करते देखा गया। इस पर एक गांव वाले ने समाचार एजेंसी ANI को कहा कि हेडुली पाड़ा गांव में केवल 500 रहते हैं। इसके बावजूद उन्हें पानी की खोज में इधर-उधर जाना पड़ता है।
हेडुली पाड़ा गांव के लोगों की स्थिति पानी के वजह से इतनी दयनीय हो गई है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पानी की कमी की वजह से बच्चे और बूढ़े बीमार होते जा रहे है। कुंए से निकलने वाला पानी इस कदर गंदा है, जिसका इस्तेमाल शायद लोग जानवरों को भी नहाने के लिए नहीं कर सकते हैं। इस पर एक गांव वाले ने कहा कि हमारी स्थिति बहुत खराब है। बीते 2-3 महीने से हम पानी की कमी झेल रहे हैं। एक अन्य निवासी ने कहा कि कुएं का पानी बहुत गंदा है और यह हमारे जानवरों के लिए भी पीने योग्य नहीं है। सभी ग्रामीण यही पानी पी रहे हैं। इसलिए हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारे गांव में जल्द पानी भेजा जाए।
देश के कई इलाकों में पानी की किल्लत
इन दिनों गर्मी बढ़ने की वजह से उत्तरी और पूर्वी भारत का बड़ा हिस्सा काफी परेशानी का सामना कर रहा है। यहां गर्म हवाएं चल रही है, जिसकी वजह से कई लोगों की मौत भी हो रही है। आलम ये है कि दिन में लू के अलावा, सामान्य से अधिक गर्म रातों ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। अगर हम बात करें पानी की किल्लत की तो देश की राजधानी दिल्ली में भी भारी गर्मी की वजह से पानी की भारी किल्लत हो गई है। वहां के लोगों को पानी के कमी को पूरा करने के लिए टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके बावजूद उनकी पानी की कमी पूरी नहीं हो पा रही है।
ये भी पढ़ें: कहीं हो रही बारिश...लेकिन राजस्थान में गर्मी से 4 लोगों की मौत, मचा हे हाहाकार