अक्सर चर्चा में रहने वाली महाराष्ट्र के अमरावती सांसद नवनीत राणा का एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। रामनवमी के मौके पर उनका एक वीडियो आया है। जिसमें वो केसरिया रंग की पगडी पहने बुलेट चला रही हैं। साथ कहा-वो राम भक्त हैं उन्हें कोई चिंता नहीं

पुणे. पूरे देश में रामनवमी की धूम है। अयोध्या से लेकर कश्मीर तक भगवान श्रीराम का जन्मोस्तव मनाया जा रहा है। जहां लोग भगवा कपड़ा पहनकर राम की पताका लेकर जुलूस निकाल रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह राम के रंग में बुलेट पर सवार केसरिया दुपट्टा लपेटे हुई हैं और जयश्रीराम के नारे लगा रही हैं।

हम राम भक्त हैं, ना हार की फिक्र ना जीत का जिक्र

सांसद नवनीत राणा बुलेट पर सवार होकर जोर-जोर से जय-जय श्रीराम के नारा लगा रही हैं। उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया हुआ है, जिसमें वह कह रही हैं ''राम नाम का नारा है, हर घर भगवा छाया है, ना मुझे हार की फ्रिक है और ना ही जी का जिक्र करती हूं। श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर बुलेट राइडिंग करते हुए। जय श्री राम।। जय हनुमान''

Scroll to load tweet…

सांसद ने बिना हेलमेट पहने दौड़ाई बुलेट

बता दें कि वीडियो में बाइक दौड़ाती दिख रहीं सांसद नवनीत राणा यातायात के नियमों को तोड़ते दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ है। जिसको लेकर सोसल मीडिया पर कुछ यूजर कमेंट्स करते हुए उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-सांसद होकर आपको ट्रैफिक के नियमों की जानकारी नहीं है क्या...

सासंद को ट्रैफिक नियमों की फिक्र नहीं...

बता दें कि इससे पहले भी सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के साथ बुलेट पर घूमती दिखीं, लेकिन इस दौरान भी उनके पति रवि राणा हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। जिसको लेकर भी सांसद नवनीत राणा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई थीं, लेकिन अब उनका दूसरा वीडियो आ गया है, जिसमें में भी वो बिना हेलमेट के दिख रही हैं।

Scroll to load tweet…