सार

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के नवी मुंबई की एक रिहायशी सोसायटी में दिवाली की रोशनी लगाने पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ा। सार्वजनिक क्षेत्रों में सजावट को लेकर विवाद का वीडियो वायरल हो गया है।

मुंबई। नवी मुंबई के तलोजा सेक्टर 9 स्थित पंचानंद सोसायटी में दिवाली की सजावटी लाइट्स लगाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दो समुदायों के निवासियों के बीच गरमागरम बहस होती दिखाई दे रही है। यह मामला तब सामने आया जब सोसायटी के कुछ मुस्लिमों ने दिवाली के मौके पर सोसायटी के सार्वजनिक क्षेत्रों में रोशनी करने पर आपत्ति जताई।

चार महीने पुराने विरोध से जुड़ा है नया विवाद

मिली जानकारी के अनुसार विवाद जून 2024 में हुई एक बैठक से जुड़ा हुआ है। उस समय सोसायटी में यह निर्णय लिया गया था कि किसी भी त्योहार या सांस्कृतिक गतिविधि को सार्वजनिक क्षेत्रों में आयोजित नहीं किया जाएगा। इस निर्णय के आधार पर मुस्लिमों ने दिवाली के लिए सजावटी लाइट्स लगाने का विरोध किया और जून में हुए फैसले का पालन करने की मांग की। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों को आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि इन लोगों को एहसास हो गया था कि स्थिति सांप्रदायिक तनाव में बदल गई है।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के लोगों को एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि इस मामले ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया है। इससे पहले जून में सोसायटी के हिंदूओं ने बकरीद के दौरान परिसर में बकरे लाने और काटने पर आपत्ति जताई थी। इसी कारण से अब मुस्लिमों ने दिवाली की रोशनी लगाने पर विरोध जताया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब सोसायटी के पदाधिकारियों को सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें...

'हमारा हक छीनने वाले भुगतेंगे...', BJP से क्यों नाराज हुए आदित्य ठाकरे?

धरा का धरा रह गया BJP का विरोध...चुनावी रण में उतरे नवाब मलिक...NCP बनी खेवनहार