Mumbai Ganesh Visarjan 2025: मुंबई में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान AI और ड्रोन की मदद से 21,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट करेंगे। इस साल 6,500 कम्युनिटी और 1.75 लाख घरों की गणेश प्रतिमाएं पानी में विसर्जित की जाएंगी।
Mumbai Ganesh Visarjan Security: मुंबई में अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 21,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। गणेशोत्सव के 10वें और अंतिम दिन शहर में भारी भीड़, विसर्जन रैलियों और ट्रैफिक देखते हुए अधिकारियों ने टेक्नोलॉजी बेस्ड सुरक्षा उपाय किए हैं। पहली बार AI का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा ड्रोन निगरानी और 10,000 CCTV कैमरे तैनात किए जा रहे हैं, ताकि कानून-व्यवस्था और सुरक्षा का हर पहलू कवर किया जा सके। बता दें कि गुरुवार देर रात मुंबई पुलिस को धमकी मिली थी कि 14 आतंकी शहर में आ चुके हैं। 400 किलो RDX 34 गाड़ियों में लगाकर ब्लास्ट करने वाले हैं।
गणेश विसर्जन में पहली बार AI का इस्तेमाल
इस बार पुलिस रूट मैनेजमेंट और ट्रैफिक अपडेट्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करेगी। AI बेस्ड कंट्रोल रूम गिरीगांव चौपाटी पर स्थापित किया गया है। गणपति मंडलों को QR कोड दिए गए हैं और विसर्जन रैली में शामिल वाहनों के लिए स्टिकर्स जारी किए गए हैं। इस तकनीक की मदद से पुलिस वाहनों की लोकेशन, भीड़ की निगरानी और ट्रैफिक डायवर्जन रियल-टाइम में मैनेज कर सकेगी।
मुंबई में ड्रोन और CCTV से निगरानी
मुंबई में ड्रोन और 10,000 CCTV कैमरे भी तैनात किए जाएंगे। ड्रोन के साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सुरक्षा लाइट्स लगी होंगी। सुरक्षा के लिहाज से प्राइवेट ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित किया गया है। इससे भीड़ कंट्रोल, रूट डायवर्जन और किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन पर तेजी से प्रतिक्रिया संभव होगी।
मुंबई में पुलिस की तैनाती कैसी रहेगी?
पुलिस जॉइंट कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर सत्यानारायण चौधरी ने बताया कि इस बार 12 अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, 40 डिप्टी कमिश्नर, 61 असिस्टेंट कमिश्नर, 3,000 अधिकारी और 18,000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। इसके साथ ही 14 कंपनियां स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स की, 4 कंपनियां सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की और क्विक रिस्पॉन्स टीम्स के साथ बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड भी मौजूद रहेंगे।
मुंबई में गणेश प्रतिम विसर्जन की तैयारी
मुंबई में करीब 6,500 कम्युनिटी गणेश प्रतिमाएं और 1.75 लाख घरेलू गणेश प्रतिमाएं अलग-अलग जगहों पर बीचों, जलाशयों और 205 कृत्रिम तालाबों में विसर्जित की जाएंगी। विसर्जन स्थलों पर लाइफगार्ड्स तैनात होंगे।
गणेश विजर्सन वाले दिन मुंबई में ट्रैफिक मैनेजमेंट
जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, ट्रैफिक अनिल कुंभारे ने बताया, 3,000 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस और 285 महाराष्ट्र सुरक्षाकर्मी अलग-अलग रास्तों पर तैनात रहेंगे। कुछ मार्गों पर डायवर्जन, कुछ मार्गों को बंद किया जाएगा। 7 बजे सुबह से शनिवार से रविवार देर रात तक भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। पुराने रेलवे ब्रिजों पर रैली रुकने पर रोक है। घाटकोपर, करी रोड, आर्थर रोड, बायकुला, मरीन लाइन्स, सैंडहर्स्ट रोड, महालक्ष्मी, प्रभादेवी-कैरोल, दादर-तिलक आरओबी, फ्रेंच आरओबी और फॉकलैंड, हर ब्रिज पर एक समय में ज्यादा से ज्यादा 100 लोग ही मौजूद रह सकते हैं।
