सार
NCP अध्यक्ष शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद बुधवार को महासचिव पद से जितेंद्र आव्हाड ने भी इस्तीफा दे दिया। पवार पर इस्तीफा वापस लेने का भारी दबाव है। पार्टी नेता और कार्यकर्ता उनके इस फैसले के विराध मे हैं।
मुंबई। मुंबई। NCP अध्यक्ष शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद बुधवार को महासचिव पद से जितेंद्र आव्हाड ने भी इस्तीफा दे दिया। पवार पर इस्तीफा वापस लेने का भारी दबाव है। पार्टी नेता और कार्यकर्ता उनके इस फैसले के विराध मे हैं। इसी बीच नये अध्यक्ष चुनने का जिम्मा जिस कमेटी को सौंपा गया है, उस कमेटी की यशवंत राव चव्हाण सेंटर में बैठक चल रही है। अजीत पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल में से किसी को अध्यक्ष चुना जा सकता है।
- शरद पवार के इस्तीफे के बाद उनके भतीजे अजीत पवार ने कहा था कि उनका फैसला बदलता नहीं है। बताया जा रहा है कि अभी पार्टी के कई अन्य नेता भी इस्तीफा दे सकते हैं।
- नये अध्यक्ष के चुनाव के लिए 15 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी ही नये अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाएगी। कमेटी की मीटिंग चल रही है।
- बुधवार सुबह 10:30 बजे शरद पवार पार्टी दफ्तर पहुंचे और 1 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिले।
- बुधवार सुबह उमेश पाटिल, प्राजक्त कानपुरे और राजेन्द्र सिंघने सिल्वर ओक स्थित शरद पवार के घर पहुंचे। उधर, अजीत पवार के घर विधायकों की मीटिंग हुई।
- एनसीपी प्रवक्ता उमेश पाटिल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लीडरशिप और अध्यक्ष दोनों अलग-अलग चीजे हैं। उनसे बात की तो उन्होंने कहा है कि यह सोच समझकर लिया गया फैसला है। अध्यक्ष कोई भी हो, पर हमेशा मेरा ही नेतृत्व रहेगा। कमेटी ही नये अध्यक्ष का चुनाव करेगी।
- प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का कहना है कि इससे महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर असर नहीं पड़ेगा।
- शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि शरद पवार के इस्तीफे से देश और महाराष्ट्र की राजनीति में छटपटाहट होना आम है। घटनाक्रम पर नजर रखे गए हैं। उसी लिहाज से आने वाले दिनों में फैसला लिया जाएगा।
- फिलहाल, पवार के इस्तीफे को महाविकास अघाड़ी गठबंधन के नेता एक झटके के तौर पर देख रहे हैं।