mumbai news : मुंबई के पवई इलाके के एक एक्टिंग स्टूडियो से 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले आरोपी रोहित आर्या की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उसने  पूरी कहानी बताई है कि क्यों उसने बच्चों को बंधक बनाया था।

मुंबई, मुंबई के पवई इलाके में रा एक्टिंग स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बनाने की मौत हो गई है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान एनकाउंटर में आरोपी रोहित आर्या को गोली लगी थी। जिसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने बताया है कि आखिर क्यों उसने बच्चों को बंधक बनाया था।

स्पेशल कमांडो की फायरिंग में लगी आरोपी को गोली

बता दें कि खबर लगते ही पुलिस और स्पेशल कमांडो ने तत्काल मौके पर पहंचकर एक्शन लेते हुए सभी बच्चों को आरोपी के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया था। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन पुलिस की कार्रवाई के दौरान फायरिंग में आरोपी रोहित को गोली लगी थी। जिसने दम तोड़ दिया है।बता दें कि आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बताया है कि आखिर क्यों उसने बच्चों को बंधक बनाया, साथ ही उसने कुछ सवाल भी किए हैं।

रोहित ने बताई बच्चों को बंधक बनाने के पीछे की कहानी

वीडियो में आरोपी ने अपना नाम रोहित आर्या बताया है। उसने बताया कि मैं सुसाइड करने जा रहा था, लेकिन फिर मैंने एक प्लान बनाया और एक्टिंग स्टूडियो में कुछ बच्चों को होस्टेज कर लिया। मेरी कुछ ज्यादा डिमांड नहीं है, बहुत सिंपल और मॉरल डिमांड है, बहुत एथिकल डिमांड्स हैं और बहुत सारे सवाल हैं। मुझे कुछ लोगों से बात करनी है और उनसे सवाल के जवाब पूछने हैं। और मुझे कांउटर सवाल है तो वह मुझे पूछना है। लेकिन मझे यह जवाब चाहिए। मुझे दूसरा कुछ नहीं चाहिए...ना ही मैं कोई आतंकवादी हूं, न ही मुझे बहुत ज्यादा पैसे चाहिए। सिंपल बात करनी है, जिसके लिए मैंने इन बच्चों को बंधक बनाया है। ये मैंने एक प्लान के तहत इनको होस्टेज किया है, मैं तो सच में सुसाइड करने वाला था। अगर मैं जिंदा रहा तो करूंगा जरूर और अगर मर गया तो कोई और करेगा। मैं मरूं या ना मरूं बच्चे बिना वजह हर्ट होंगे और ट्रॉमैटाइज्ड होंगे। उसका जिम्मेदार मैं नहीं होऊंगा। वह लोग इसके जिम्मेदार होंगे। जो बिना वजह मुझे ट्रिगर कर रहे हैं।

यूट्यूब चैनल चलाता था आरोपी

बता दें कि आरोपी का पूरा नाम रोहित आर्या है। जो एक यूट्यूब चैनल चलाता था। आरोपी मनोवैज्ञानिक रूप से बीमार बताया जाता है। हालांकि मेडिकल जांच में इसकी पुष्टी नहीं हो पाई। पुलिस उसके बैकग्राउंड के बारे में पता लगा रही थी। साथ ही उसके परिवार के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही थी, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।