सार

मुंबई पुलिस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि अगर 10 दिन में योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया तो उन्हें मार दिया जाएगा।

मुंबई। मुंबई पुलिस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी वाले संदेश में कहा गया है कि अगर 10 दिन में योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया तो NCP (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे।

मुंबई पुलिस यातायात नियंत्रण प्रकोष्ठ को शनिवार शाम एक अज्ञात नंबर से यह मैसेज मिला। मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पता लगाया जा रहा है कि धमकी किसने भेजी। इस मैसेज के बारे में सीएम योगी के सुरक्षा अधिकारियों को बताया गया है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में 24 साल की एक महिला को हिरासत में लिया है।

गोली मारकर की गई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें कि 12 अक्टूबर को तीन अपराधियों ने गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। वह बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर दशहरा के मौके पर आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान उनपर हमला कर दिया गया।

पिछले कुछ दिनों में लगी है झूठी धमकियों की झड़ी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में झूठी धमकियों की झड़ी सी लगी हुई है। 500 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकी मिली है। इसके चलते हजारों यात्रियों को भारी परेशानी हुई है। एयरलाइन्स को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों की जांच से पता चला कि सभी धमकियां झूठी थीं। देश के कई राज्यों के बड़े होटलों को भी बम धमाके की धमकी मिली है। अधिकतर धमकियां सोशल मीडिया पर मैसेज कर दी गईं।

सलमान खान को मिली है हत्या की धमकी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में फिल्म स्टार सलमान खान को जान से मारने की कई धमकी मिली है। 30 अक्टूबर को सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसने 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। आरोपी की पहचान मुंबई के बांद्रा ईस्ट में रहने वाले आजम मोहम्मद मुस्तफा के रूप में हुई थी।

सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के आरोप में 29 अक्टूबर को नोएडा में एक 20 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। मोहम्मद तैयब नाम के आरोपी ने भी जीशान सिद्दीकी और सलमान खान से पैसे मांगे।