सार

इस रूट की खासियत यह है कि बीकेसी से 30 मिनट से भी कम समय में सिर्फ 50 रुपये में आरे और वापस सफर किया जा सकेगा. अभी एक घंटे लगने वाला सफर आधा रह जाएगा.

मुंबई: महाराष्ट्र के पहले अंडरग्राउंड मेट्रो रूट कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज़ मेट्रो लाइन 3 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे। मेट्रो रूट के साथ ही प्रधानमंत्री मेट्रो कनेक्ट 3 नामक मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस मेट्रो में यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नया ऐप लॉन्च किया गया है। पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो लाइन से शहर में ट्रैफिक जाम से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है. 

मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अंडरग्राउंड मेट्रो पर 37000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं। पहले चरण में आरे कॉलोनी से बीकेसी तक दस स्टेशनों का उद्घाटन किया जा रहा है। काम पूरा होते ही इस रूट पर मेट्रो दौड़ने लगेगी। कुल 260 सर्विस होंगी। हर छह मिनट में एक मेट्रो सर्विस चलेगी। सुबह साढ़े छह बजे से रात ग्यारह बजे तक मेट्रो सेवा रहेगी.  इस रूट की खासियत यह है कि बीकेसी से 30 मिनट से भी कम समय में सिर्फ 50 रुपये में आरे और वापस सफर किया जा सकेगा। अभी एक घंटे लगने वाला सफर आधा रह जाएगा.

महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना कही जाने वाली इस सुरंग का निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था। तब इसकी अनुमानित लागत  27000 करोड़ रुपये थी। लेकिन पहले चरण के उद्घाटन तक लागत 37000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई। मेट्रो के लिए कुल  56 किलोमीटर जमीन खोदी गई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहले वादा किया था कि विधानसभा चुनाव से पहले पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करके जनता के लिए खोल दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ.