सार

Nagpur Riots: नागपुर में हिंसा के दौरान महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ हुई। दंगाइयों ने कपड़े उतारने की कोशिश की और अश्लील बातें कहीं। पुलिस ने 5 FIR दर्ज की हैं।

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार रात हुए हिंसा के दौरान दंगाइयों ने ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी के साथ छेड़छाड़ की। उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। दंगाइयों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव किया था। कई घरों और वाहनों में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में 5 FIR दर्ज किए गए हैं। गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज एक FIR से खुलासा हुआ है कि दंगाइयों ने एक महिला पुलिसकर्मी के कपड़े उतारने की कोशिश की।

एक आरोपी ने महिला पुलिस अधिकारी की वर्दी खींची और उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। महिला पुलिसकर्मी रैपिड कंट्रोल पुलिस (RCP) दस्ते का हिस्सा थी। उसे हिंसा भड़कने के बाद इलाके में तैनात किया गया था। दंगाइयों ने इलाके में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और आपत्तिजनक बातें कहीं थीं।

अंधेरे का फायदा उठाकर दंगाइयों ने महिला कांस्टेबल को छूआ

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर दंगाइयों ने RCP की एक महिला कांस्टेबल को गलत तरीके से छूआ। उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। वे गालियां दे रहे थे। महिला पुलिस कर्मियों के खिलाफ अश्लील बातें कह रहे थे। दंगाइयों ने उनकी ओर आपत्तिजनक इशारे किए और हमला किया।

नागपुर में पवित्र पुस्तक जलाने की अफवाह फैली और भड़क गई हिंसा

सोमवार को शाम करीब 7.30 नागपुर महाल में हिंसा भड़की। अफवाह फैली कि एक समुदाय की पवित्र पुस्तक जलाई गई है। रात 10.30 से 11.30 बजे के बीच ओल्ड भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में भी झड़प हुई। चिटनिस पार्क से शुक्रवारी तालाब रोड बेल्ट हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। यहां दंगाइयों ने कई कार और बाइक जला दिए।