मुंबई/गोवा. मुंबई का असली ग्लैमर गोवा में दिखाई देता रहा है। फिल्म इंडस्ट्रीज के ज्यादातर लोग तरोताजा होने गोवा जाते रहे हैं। बिग बॉस जैसे बड़े ईवेंट्स गोवा में शूट होते रहे हैं। लेकिन फिलहाल, सबकुछ सूना पड़ा है। बेशक केंद्र सरकार ने 8 जून को पर्यटन स्थल खोलने की अनुमति दी है, लेकिन उसमें भी कुछ शर्तें हैं। गोवा सरकार ने 2 जुलाई को पर्यटकों के लिए गोवा खोल दिया है। लेकिन इसके लिए 48 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य है। बता दें कि 2018 में गोवा में 88 लाख टूरिस्ट पहुंचे थे। लेकिन इस समय यहां के ज्यादातर बीच खाली पड़े हैं। जुलाई में सिर्फ 7 फीसदी होटल बुक हुए हैं। गोवा में 4000 से ज्यादा होटल हैं। इनमें से 250 ने खोलने की अनुमति मांगी थी। हालांकि सरकार ने 16 को ही अनुमति दी है। चूंकि आवागमन के साधन बंद हैं, इसलिए भी पर्यटक गोवा तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं व्यवस्था को काबू में करने पुलिस लगातार गश्त करते देखी जा सकती है। देखें गोवा की कुछ पुरानी शानदार तस्वीरें...