सार
बीते मंगलवार को मुंबई के थाने इलाके में हुए एक हादसे में 4 साल की मासूम लड़की की कुत्ता गिरने की वजह से मौत हो जाती है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई भी की है।
मुंबई न्यूज। मुंबई के थाने इलाके में बीते 6 अगस्त को 4 वर्षीय लड़की सना शेख की मौत हो गई थी, जब पांचवीं मंजिल से एक कुत्ता उस पर गिर गया। हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे का है। इस संबंध में कुत्ते के मालिक ज़हीर सईद (24) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी मुंब्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल शिंदे ने दी। उन्होंने बताया-"मृतक के माता-पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद गुरुवार देर रात मामला दर्ज किया गया। हमने आरोपी के खिलाफ माता-पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद गुरुवार देर रात मामला दर्ज किया।"
पुलिस अधिकारी ने कहा-"हमने घटना की गहन कानूनी समीक्षा की थी। तब पाया कि कुत्ता सईद का था। उसकी लापरवाही की वजह से लड़की की मौत हो गई। हम अब ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कुत्ता छत से कैसे गिरा। जानने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या आरोपी कथित तौर पर छत पर कई कुत्तों को रखता है। उसके पास नगर निकाय से पालतू जानवर का लाइसेंस था या नहीं।" बता दें कि दर्दनाक हादसे में लैब्राडोर प्रजाति का कुत्ता बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है और हालत गंभीर है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब बच्ची अपनी मां के साथ रोड के किनारे से गुजरती है तो तभी एक कुत्ता धड़ाम से छोटी बच्ची पर जाकर गिरता है। आस-पास खड़े लोगों को समझ नहीं आता है कि आखिर हुआ क्या है। हालांकि, मृतक की मां तुरंत बच्चे को गोद में उठाकर दौड़ जाती है। वहीं कुत्ता भी उठकर खड़ा हो जाता है।
ये भी पढ़ें: मुंबई में 3 साल की बच्ची पर गिरा कुत्ता, मासूम की दर्दनाक मौत, देखें वीडियो