सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र की यात्रा पर हैं। उन्होंने शिरडी में साईबाबा मंदिर में पूजा की। इसके बाद निलवंडे बांध गए और जल पूजन किया। शाम को वह गोवा में 37वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे।
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र पहुंचे हैं। वह थोड़ी देर में 86 लाख किसानों को लाभ देने वाली योजना लॉन्च करने वाले हैं। इसके साथ ही 7,500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं को भी लॉन्च करेंगे। इसके बाद वह गोवा जाएंगे और 37वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे।
पीएम ने महाराष्ट्र में अपनी यात्रा की शुरुआत शिरडी से की। उन्होंने साईबाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने नए 'दर्शन कतार परिसर' का उद्घाटन किया। इसके बाद निलवंडे बांध गए और जल पूजन किया। पीएम ने बांध का नहर नेटवर्क राष्ट्र को समर्पित किया। नरेंद्र मोदी शिरडी में एक सभा करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य, रेल, सड़क, तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में लगभग 7,500 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
दर्शन कतार परिसर से श्रद्धालुओं को होगी सुविधा
शिरडी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नया दर्शन कतार परिसर बनाया गया है। यह स्टेट ऑफ द आर्ट मेगा बिल्डिंग है। यहां श्रद्धालु दर्शन के लिए अपनी बारी आने का इंतजार आराम से कर सकें इसका प्रबंध किया गया है। कई वेटिंग हॉल बनाए गए हैं। इनमें 10 हजार से अधिक भक्तों के बैठने की जगह है। अक्टूबर 2018 में पीएम मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी।
5,177 करोड़ रुपए की लागत से बना है निलवंडे बांध
निलवंडे बांध से निकले नहर नेटवर्क की लंबाई 85 किमी है। इस नहर नेटवर्क से 182 गांवों के किसानों को लाभ होगा। उन्हें फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। निलवांडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था। इसे लगभग 5,177 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है।
नरेंद्र मोदी नमो शेतकारी महासन्मान निधि योजना लॉन्च करेंगे
नरेंद्र मोदी सभा के दौरान नमो शेतकारी महासन्मान निधि योजना लॉन्च करेंगे। इससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले महाराष्ट्र के 86 लाख किसानों को लाभ दिया जाएगा। उन्हें हर साल 6000 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।