सार
महाराष्ट्र की विवादित आईएएस पूजा खेडकर पर UPSC ने बड़ा एक्शन लिया है। उनकी अस्थायी उम्मीदवारी को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
IAS Puja Khedkar: महाराष्ट्र की विवादित आईएएस पूजा खेडकर पर UPSC ने बड़ा एक्शन लिया है। उनकी अस्थायी उम्मीदवारी को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसका मतलब अब वो IAS नहीं रहेंगी। साथ ही वो आने वाले समय में भी किसी भी परीक्षा में बैठने से भी रोक लगा दिया गया है। UPSC ने एक बयान जारी सारी जानकारी दी है।
UPSC ने कहा-"रिकॉर्ड की जांच करने पर पता चला है कि पूजा खेडकर ने Civil Services Examination (CSE)-2022 नियमों का उल्लंघन किया है। इसके लिए हमने पिछले 15 सालों के डाटा की जांच की।" एक्शन के संकेत पहले ही दे दिए गए थे। इसके लिए पूजा के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें पूछा गया कि क्यों न पूजा खेडकर की सिविल सेवा परीक्षा-2022 की उम्मीदवारी को रद्द किया जाए। इस संबंध ने आयोग ने एक FIR भी दर्ज कराई थी।
पूजा खेडकर पर फर्जीवाड़े का आरोप
पूजा खेडकर पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। इस संबंध में आज ही दिल्ली की कोर्ट में अंतरिम जमानत पर सुनवाई हुई, जिस पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है और इसकी अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया था, उन्होंने ऐसा UPSC के द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद किया था। खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने कागजात में नाम, तस्वीर, ईमेल और एड्रेस में गलत जानकारी दी थी। इसी दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए पूजा ने कोर्ट का सहारा लिया था और अंतरिम जमानत की अर्जी दी थी। पूजा के मामले में जब जांच शुरू की गई थी तो पाया गया कि उसके पिता एक अफसर है, जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है। हालांकि, इसके बावजूद खेडकर ने 8 लाख से कम इनकम वाली सर्टिफिकेट जमा किया था। इसके अलावा खुद को विकलांग भी बताया था।
ये भी पढ़ें: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर कसा शिकंजा, UPSC ने क्यों दर्ज कराई FIR